PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 438 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स ने 183 रनों की साझेदारी की। हालांकि पाकिस्तान नो दोनों को आउट कर दिया है। इस मैच में दिन की शुरूआत से ही पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर बड़ी असमंजस्य की स्थिति बन गई और टीम को अंपायर की तरफ से समझाइश भी दी गई।
बाबर हुए अनफिट, मैदान पर कप्तान के रुप में उतरे मोहम्मद रिजवान
दरअसल जैसी ही दिन का खेल शुरू हुआ तो मैदान पर बाबर आजम नहीं दिखे रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मौसमी बुखार हो गया है। ईएसपीएन क्रिक इंफो के मुताबिक बाबर की गैरमौजूदगी में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर किए गए मोहम्मद रिजवान फिल्ड पर कप्तानी करते नजर आए और उन्होंने फिल्ड भी जमाई। हालांकि बाद में रिव्यू लेते समय अंपायर ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने ये जिम्मेदारी निभाई।
DAY THREE BEGINS 🏏
Babar Azam, Shan Masood and Agha Salman aren't on the field.
---विज्ञापन---Mohammad Rizwan, who is not in the XI, has come on as the stand-in captain 👇#PAKvNZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2022
सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी नहीं कर सकता कप्तानी
दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी या फिर कप्तानी नहीं कर सकता है। उसे सिर्फ विकेटकीपिंग करने का अधिकार है वो भी अंपायर की परमिशन के बाद। ऐसे में मोहम्मद रिजवान का कप्तानी करना गलत था और मैनेजमेंट को ये समझ भी आ गया जिसके बाद सरफराज ने ही रिव्यू भी लिया और अब वे ही फिल्ड को जमाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे झमेले में पाकिस्तान बोर्ड की एक बार फिर से खिल्ली उड़ गई।
Umpire stops Mohammad Rizwan to captain the team as no substitute fielder can lead. Now Sarfraz Ahmed is captaining the Pakistan team. pic.twitter.com/IvV1EVFbyn
— Abu Bakar Tarar (@abubakarSays_) December 28, 2022
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल।