नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन कई दिलचस्प नजारे सामने आए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दो रनों की लीड ले ली है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हावी होने लगे तो पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी वापसी की। दूसरे दिन तक बिना विकेट के रहे पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तीसरे दिन 6 विकेट चटका डाले। अबरार अहमद ने तीन, नौमान अली ने दो और मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक विकेट चटकाया। इस दौरान मोहम्मद वसीम की खतरनाक इनस्विंगर ने 47 रन बनाकर खेल रहे टॉम बंडल पर कहर बरपा दिया।
टॉम बंडल को बनाया शिकार
ये नजारा 127वें ओवर में देखने को मिला। हुआ यूं कि विकेटकीपर टॉम बंडल 115 गेंदें खेल चुके थे। वह अर्धशतक के नजदीक थे। जबकि केन विलियमसन भी 98 रन बना चुके थे। पाकिस्तान के लिए ये जोड़ी सिरदर्द बनती जा रही थी। इतने में खाली हाथ रहे वसीम जूनियर इस ओवर की लास्ट गेंद डालने आए।
और पढ़िए – MS धोनी की बेटी जीवा लियोनेल मेसी की है फैन, मिला खास तोहफा, लिखी स्पेशल बात
400 up in Karachi for the loss of 4. Williamson (85*) & Blundell (39*) combining for 69 and counting. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz and @SENZ_Radio. LIVE scoring | https://t.co/zq07kr4cGV #PAKvNZ 📷 = PCB pic.twitter.com/uEqkJ9WUSG
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 28, 2022
खतरनाक इनस्विंगर ने उड़ाए होश
जैसे ही वसीम ने बंडल को ओवर द विकेट गेंद फेंकी। ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद इतनी खतरनाक इनस्विंगर बन गई कि सीधा बंडल के पैड से जा टकराई। इससे पहले कि बंडल इस गेंद को समझने की भी कोशिश करते वसीम ने उनके होश उड़ा दिए। वसीम की घातक इनस्विंगर पर बंडल उछले फिर क्रीज पर खड़े ही रह गए।
In the lead in Karachi after three days of hard work. Kane Williamson 105* heading into day four. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz and @SENZ_Radio. LIVE scoring | https://t.co/zq07kr4Kwt #PAKvNZ pic.twitter.com/lNeleR75I3
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 28, 2022
दो बल्लेबाजों ने ठोके शतक
जोरदार अपील के बाद अंपायर ने अंगुली उठाने में जरा भी देरी नहीं की। इस तरह पाकिस्तान को मजबूत साझेदारी तोड़ने का मौका मिल गया। तीसरे दिन न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक ठोके। पूर्व कप्तान केन विलियमसन 105 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं टॉम लैथम ने 113 रन बनाए। मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन क्या मोड़ सामने आता है।
और पढ़िए – PAK vs NZ: Mohammad Wasim Jr ने फेंकी आग उगलती गेंद, चारों खाने चित हो गया विलियमसन का साथी
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें