---विज्ञापन---

PAK vs ENG: T20 के नंबर 1 बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने मचाई तबाही, इंग्लैंड के खिलाफ हाहाकार

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने के साथ वे नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। उन्होंने रविवार को आतिशी पारी खेलकर क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर लीं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 26, 2022 11:01
Share :
pak vs eng mohammad rizwan
pak vs eng mohammad rizwan

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने के साथ वे नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। उन्होंने रविवार को आतिशी पारी खेलकर क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर लीं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में रिजवान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

अभी पढ़ें IND vs SA: वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, हुआ जोरदार स्वागत, देखें

---विज्ञापन---

मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेलकर 38 गेंदों में अपना 19वां पचासा ठोका। इसके बाद तो उन्होंने मैदान पर गदर ही मचा दिया। एक से एक बेहतरीन शॉट, कदमों का इस्तेमाल और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने क्रिकेटप्रेमियों में रोमांच भर दिया।

शतक से चूक गए रिजवान

हालांकि वे शतक से चूक गए। आखिरी ओवर में उन्हें 12 रन की जरूरत थी, लेकिन रीस टोपले ने उन्हें एलेक्स हेल्स के हाथों कैच आउट करा चलता कर दिया। रिजवान ने 67 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का ठोक 131 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 88 रन ठोके। रिजवान इन दिनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे टी 20 में वह महज 8 रन ही बना सके थे, लेकिन पहले टी 20 में उन्होंने 88 रन की नाबाद पारी खेली थी।

हाल ही बने हैं नंबर 1 बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान टी 20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। हाल ही वे बाबर आजम को पछाड़ दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। रिजवान 825 अंकों के साथ आईसीसी टी 20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं। लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम हैं, जिनके 792 अंक हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, वहीं बाबर आजम अब चौथे स्थान पर हैं।

 

अभी पढ़ें –  IND vs AUS: पहले मैच में पकड़ी गर्दन, अब रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को किया KISS, जानिए वजह

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 66 मैचों में 2195 रन जड़े हैं। उनका औसत 53.53 है, जोकि पाकिस्तान के लिए किसी भी बल्लेबाज का रिकॉर्ड है। पहले नंबर पर बाबर आजम हैं, जिनके नाम 2939 रन हैं। दूसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 2514 रन हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 25, 2022 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें