नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले के दौरान गजब का नजारा देखने को मिला। निर्णायक मुकाबले में जहां एक ओर टीम इंडिया जीत की जद्दोजहद में लगी थी, वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा खासे नाराज हो गए। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और कार्तिक के बीच एक बार फिर ब्रोमांस देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी 20 मैच के दौरान दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली थी। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित ने डीके को चूम लिया।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: T20 के नंबर 1 बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने मचाई तबाही, इंग्लैंड के खिलाफ हाहाकार
The Ro 🤝 DK Bond 😀❤
---विज्ञापन---2007 to 2022 still continues Bond!!😗☺#RohitSharma . #DineshKarthik . #INDvsAUS pic.twitter.com/f9wct8TOBV
— ` (@Rii45___) September 25, 2022
ये नजारा आठवें ओवर में देखने को मिला। ग्लेन मैक्सवेल 10 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे थे। चहल ने जैसे ही मैक्सवेल को गेंद डाली, उन्होंने एक रन तेजी से पूरा किया लेकिन दूसरे रन के दौरान अक्षर पटेल की शानदार थ्रो ने उन्हें रन आउट कर दिया। डीके विकेट के पीछे खड़े थे।
An almost Not Out for Glenn Maxwell, one bail was still on the stumps and ball hit that bail. pic.twitter.com/RDmLHn50Yu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2022
ये रही वजह
ग्लेन मैक्सवेल के क्रीज पर पहुंचने से पहले कार्तिक का स्टंप्स पर हाथ लग गया था। हालांकि स्टंप्स से केवल एक गिल्ली ही हट गई थी, लेकिन बॉल ने दूसरे स्टंप पर टकराकर गिल्ली बिखेर दी। इसलिए मैक्सवेल को आउट करार दे दिया गया। अगर दोनों बेलें जमीन पर गिरतीं तो मैक्सवेल बच जाते। रोहित डीके की इस लापरवाही से नाराज हो गए, लेकिन अगले ही पल उन्होंने अंपायर के आउट करार दिए जाने के बाद कार्तिक के सिर पर किस कर दिया।
#DineshKarthik #RohitSharma #INDvsAUS @ImRo45 @DineshKarthik pic.twitter.com/oGFWpQvnML
— KUNAL KOUSHAL (@KUNALKOUSHAL65) September 25, 2022
उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और मैक्सवेल रन आउट होकर चल दिए। ये नजारा देख रोहित शर्मा काफी खुश हो गए। उन्होंने पहले डीके को गले लगाया फिर हेलमेट और फिर गाल पर किस कर दिया।
What's they think…… What's you are
The bromance of #RohitSharma𓃵 and #DineshKarthik pic.twitter.com/KsTb8z5GiD
— KL Siku Kumar (@KL_Siku_Kumar) September 25, 2022
अभी पढ़ें – IND vs SA: वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, हुआ जोरदार स्वागत, देखें
इसलिए पकड़ी थी गर्दन
सूर्यकुमार यादव ने गर्दन पकड़ने के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि दोनों के बीच मजाक चलता रहता है। दोनों सीनियर खिलाड़ी हैं और बहुत पहले से ही उनके बीच जबर्दस्त बॉन्डिंग है। ऐसे में मैदान पर मजाक चलता रहता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By