नई दिल्ली: यूएई के शारजाह स्टेडियम से बुधवार को एक चौंकाने और जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेट फैन्स ने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ पाकिस्तान के प्रशंसकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
After the Afg Pak World Cup match last year I decided I would never watch another game between these two teams at the stadium. pic.twitter.com/JrJnpmUP09
---विज्ञापन---— Twitt.Arhum (@arhuml92) September 7, 2022
बता दें कि दोनों देश एशिया कप में भिड़े थे, जहां पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली के मैच के 19 वें ओवर में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद के साथ विवाद में शामिल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्टेडियम के दृश्यों ने 1983 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच में डेनिस लिली-जावेद मियांदाद के बीच ऐसी ही स्थिति याद दिला दी।
इससे पहले कि मामला नियंत्रण से बाहर हो पाता, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ी अलग हो गए और बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने नाटकीय अंदाज में जीत के साथ मैच को बिना रुके पूरा किया। लेकिन तनाव बढ़कर दर्शकदीर्घा में फैल गया।
कई वायरल वीडियो में, अफगानिस्तान के प्रशंसकों के एक वर्ग को स्टेडियम की कुर्सियों को उखाड़ते हुए और उन्हें पाकिस्तान के प्रशंसकों की ओर फेंकते हुए देखा गया था। वहीं, कुछ अन्य वायरल वीडियो में दावा किया गया कि दोनों पक्षों के प्रशंसक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम से सटी व्यस्त सड़कों पर आपस में भिड़ गए।
आसिफ अली ने दिखाया बल्ला
हाई टेंस मैच के बीच आसिफ अली ने दो छक्के ठोक अपनी टीम के लिए मैच बना दिया, लेकिन फरीद अहमद के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्लोअर बॉल को जज नहीं कर पाए और शॉर्ट फाइन लेग पर करीम जनत के हाथों पकड़े गए। इसके बाद गेंदबाज फरीद अहमद उनके पास गए और पास जाकर सेलिब्रेशन करने लगे। फरीद आसिफ के काफी करीब आ गए।
No one would like it the way Farooqi teased Asif Ali and karma paid him instantly. #PakvsAfg #PAKvAFG #Afghanistan #NaseemShah #asifali pic.twitter.com/GiJIkg2d1u
— Suhail سہیل Khan خان 𝕏 (@suhail_Lucknow) September 7, 2022
ये आसिफ से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने चलते-चलते फरीद को बल्ला से मारने का इशारा कर दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई बढ़ने लगी तो दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर बचाव में आए और दोनों को शांत किया। गनीमत ये रही कि बीचबचाव ने दोनों को शांत कर दिया, वर्ना आसिफ तो इतने आगबबूला हो गए कि बल्ला ही मार देते।
आसिफ को बैन करने की मांग
आसिफ के इस व्यवहार के बाद खिलाड़ी पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। इस शर्मनाक घटना के बाद क्रिकेट फैंस ने आसिफ अली को बैन करने की मांग की है, तो दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों ने फरीद को भी इस तरह के सेलिब्रेशन के लिए दोषी ठहराया है। फैंस का कहना है कि खिलाड़ियों को मैदान पर अच्छा व्यवहार रखना चाहिए। यही खिलाड़ी को महान बनाता है।
फैंस ने आसिफ से बाबर आजम से सीखने की सलाह दी है। जहां एक ओर जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी जोश से जश्न मनाते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाड़ी दुखी दिखाई दिए। कई खिलाड़ी तो इतने भावुक हो गए कि आंसू आ गए।
Edited By