नई दिल्ली: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच खींचतान जारी है। हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने बयान देते हुए कहा था कि यदि भारत उनके प्रस्ताव को खारिज करता है या फिर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिनती है तो वह वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को इंडिया नहीं भेजेगा, लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
पीसीबी ने आईसीसी से की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से पुष्टि की है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करेगी। पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया ने पीसीबी के इस फैसले को ‘100% सच’ बताया।
27 मई को वनडे वर्ल्ड कप पर फैसला होने की उम्मीद
इस बीच ये भी सामने आया है कि 27 मई को होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में विश्व कप 2023 पर आधिकारिक फैसला होने की उम्मीद है। इस दिन वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू के बारे में भी पता चलने की उम्मीद है।
अहमदाबाद में हो सकता है IND vs PAK मैच
रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर को खत्म होने की संभावना है। बीसीसीआई ने इसके लिए 12 शहरों को चुना है। ओपनर और फाइनल अहमदाबाद में आयोजित की जा सकती है। अपनी 1 लाख से अधिक क्षमता के कारण BCCI अहमदाबाद में IND बनाम PAK मैच आयोजित करा सकता है।