Najam Sethi on Babar Azam: वनडे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बाबर आजम को कप्तानी मिलेगी या नहीं? इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में नजम सेठी ने साफ कहा कि ‘जब हम कुछ मुकाबले हारे थे तब पाकिस्तानी मीडिया में बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सवाल उठा था लेकिन मैंने ये क्लियर कर दिया है कि वर्ल्ड कप तक बाबर आजम ही कप्तानी करेंगे।
दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना हुई थी और उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग भी उठी थी। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने बाबर के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जबरदस्त जीत हासिल की है।
बाबर आजम वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे – नजम सेठी
वनडे विश्वकप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी पर नजम सेठी का कहना है कि विश्वकप तक बाबर आजम को कप्तानी से कोई नहीं हटा सकता। एक स्पोर्ट्स वेबसाइ्टस को दिए इंटरव्यू में नजम सेठी ने कहा कि ‘बाबर आजम की कप्तानी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में तब सवाल खड़े हुए थे जब हम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से चार मैच लगातार हार गए थे।’
अब बाबर के बारे में बातें बंद हो गई हैं
नजम सेठी ने आगे कहा कि ‘जाहिर है उस वक्त लोगों ने बाबर आजम के कप्तानी की आलोचना की थी। लेकिन अब आप देख लीजिए की न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने वनडे और टी20 सीरीज दोनों ही काफी बेहतरीन तरीके से जीत लिया है। अब बाबर के बारे में बातें बंद हो गई हैं।’
बाबर सिर्फ मैच पर ध्यान दें
नजम सेठी ने अपने बयान में साफ किया है कि “मैंने दो बातें साफ-साफ कह दी हैं। पहली ये है कि बाबर आजम वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे। उसके बाद हम रिव्यू करके फैसला लेंगे। दूसरी चीज ये है कि हम आंकड़ों और फॉर्म के आधार पर निर्णय करेंगे। हर वक्त हम रिव्यू करते रहेंगे। मैंने बाबर आजम को कहा है कि आप सिर्फ मैच पर ध्यान दो, आपकी कप्तानी को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।’