TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

‘मैं डिप्रेशन में नहीं जाऊंगा…’ टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, सरफराज खान ने दिया बोल्ड बयान

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन अगर टीम इंडिया में सेलेक्ट होना का आधार है तो सरफराज खान की भारतीय टीम में होना चाहिए था। जितने रन सरफाराज से 2019 से बनाए हैं उसे देखकर उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन उनक सलेक्शन नहीं हुआ। सरफराज अहमद को नहीं मिली टीम जगह घरेलू […]

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन अगर टीम इंडिया में सेलेक्ट होना का आधार है तो सरफराज खान की भारतीय टीम में होना चाहिए था। जितने रन सरफाराज से 2019 से बनाए हैं उसे देखकर उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन उनक सलेक्शन नहीं हुआ।

सरफराज अहमद को नहीं मिली टीम जगह

घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक सरफराज अहमद को भारतीय टीम में जगह बनाने में मुश्किल हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम की घोषणा की गई है। सरफराज रोस्टर पर अपना नाम नहीं देखकर काफी परेशान थे। उन्हें शामिल किए जाने की चर्चा के बावजूद सलेक्टर्स ने सरफराज को नहीं चुना। लेकिन, बार-बार निराशा के बावजूद सरफराज ने "अवसाद" में नहीं पड़ने और चलते रहने की कसम खाई है। और पढ़िए -U19 Women’s T20 World Cup: शेफीला-श्वेता के तूफान में उड़ा यूएई, टीम इंडिया को मिली बढ़ी जीत सरफराज ने स्वीकार किया कि वह लोगों को भारतीय टीम में खेलने का मौका देने के बारे में बात करते हुए सुनते रहते हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी कई प्रशंसकों ने उनकी स्थिति पर उनके साथ सहानुभूति जताई है।

'भारत के लिए खेलेगा'

उन्होंने कहा, "मैं जहां भी जाता हूं मुझे यह आवाज सुनाई देती है कि वह जल्द ही भारत के लिए खेलेगा। सोशल मीडिया पर हजारों संदेश मेरे बहिष्कार के बारे में हैं। सब बोलते हैं तेरा समय आएगा। सेलेक्शन के अगले दिन पूरी रात सो नहीं पाया। मैं पूछता रहा कि मैं क्यों नहीं हूं? लेकिन अब अपने पिता से बात करने के बाद मैं वापस सामान्य हो गया हूं। मैं अभ्यास कभी नहीं छोड़ूंगा, मैं अवसाद में नहीं जाऊंगा।" और पढ़िए -Rishabh Pant tweet: ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार किया ट्वीट, भविष्य को लेकर कही बड़ी बात सरफराज ने कहा "मुझे नाम न देखकर दुख हुआ। लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। मैं वह सब कुछ कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं। दिन को दिन और रात को रात नहीं समझा। मैं सिर्फ अभ्यास कर रहा हूं।" और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.