IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच जहां कीवी टीम ने जीता था, तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां दोनों टीमों को पिच पर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम ने अंत के ओवर में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब अगले मुकाबले के लिए पिच कैसी रहने वाली है ये बड़ा सवाल है, इसी सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं। नीचे जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का हाल…
और पढ़िए – मुरली विजय ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया को दिया था 440 वोल्ट का झटका !
बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद है। यहां बल्लेबाजी करना आसान है। क्योंकि इस ग्राउंड की आउटफील्ड तेज है, ऐसे में यहां अगर बढ़िया टाइमिंग के साथ शॉट लगे तो गेंद को रोकना मुश्किल होगा और रनों की बारिश होगी। हालांकि इस विकेट पर मैच के शुरआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है।
काली और लाल मिट्टी से बनी हैं पिचें
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल पांच काली मिट्टी से बनी पिचें है, जबकि लाल मिट्टी से बनी हुई 6 पिचें हैं। दोनों पिचों की तुलना करने पर पता चलता है कि काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में विकेट से बेहतर उछाल देती हैं, क्योकि काली मिट्टी की पिचें जल्द ही सूख जाती हैं जिससे की मुकाबले में स्पिनरों या धीमे गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है।
अहमदबाद में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक कुल 09 मैच खेले गए हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 05 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 4 मुकाबले जीती है। फर्स्ट इनिंग्स एवरेज स्कोर 152 रहता है, जबकि सेकंड इनिंग्स स्कोर एवरेज 145 का है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By