MotoGP Race 2023: भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस रेस का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा है। इस कड़ी में मोटोजीपी ने बड़ी गलती कर दी है, इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बीती शुक्रवार को मोटोजीपी रेस की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखा दिया। इस नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों को हटा दिया।
ये है पूरा मामला
भारत के नक्शे को गलत रूप से दिखाने के बाद खूब बवाल हुआ, सोशल मीडिया पर मोटोजीपी को जमकर ट्रोल किया गया। बढ़ते कॉन्ट्रोवर्सी को देखते हुए मोटोजीपी ने फौरन एक्स पर ट्वीट करते हुए भारत से माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम भारत में अपने प्रशंसकों से मोटोजीपी रेस के प्रसारण के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने के कारण माफी मांगते हैं। हमारा इरादा किसी के दिलों को ठेस पहुंचाने का नहीं था। यह गलती अंजाने में हुई है, इसके लिए हम माफी चाहते हैं। मोटोजीपी ने आगे लिखा कि हम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साथ इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, गिल से लेकर मोहम्मद शमी ने किया ये कमाल
45 करोड़ लोग हैं दर्शक
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी रेस का आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर तक होने वाला है। आज इस आयोजन का दूसरा दिन है। दर्शकों में इस खेल को लेकर काफी उत्साह है। इस खेल का लाइव आनंद लेने के लिए पूरा स्टेडियम खचा-खच भर हुआ है। इसे देखने के लिए हर दिन एक लाख से भी अधिक दर्शक आ रहे हैं। वहीं, मोटोजीपी रेस का 200 देशों में लाइव प्रसारण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस इवेंट की टेलीकास्टिंग को पूरी दुनिया में करीब 45 करोड़ लोग देखने वाले हैं।