नई दिल्ली: कुछ समय पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने वहाब रियाज को मोहम्मद आमिर से बेहतर बताया था। आमिर यूं तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे पाकिस्तान क्रिकेट के गलियारों में चर्चा में बने रहते हैं। एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए आमिर ने रऊफ के इस बयान का जवाब दिया।
हर किसी का अपना फेवरेट होता
आमिर ने रऊफ की राय का सम्मान कर इस बात पर जोर दिया कि हर किसी की अपनी चॉइस होती है। बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम की अपनी प्रशंसा के साथ तुलना करते हुए आमिर ने कहा कि व्यक्तिगत प्राथमिकताएं लोगों की राय को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
मेरे पसंदीदा गेंदबाज वसीम अकरम
आमिर ने कहा- “मैं इस बात को सकारात्मक रूप से लेता हूं क्योंकि हर किसी का अपना पर्सनल फेवरेट होता है, जैसे मेरे पसंदीदा गेंदबाज वसीम अकरम हैं। चाहे कितने भी महान बाएं हाथ के गेंदबाज आ जाएं, वसीम अकरम हमेशा मेरे पसंदीदा रहेंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं दूसरे गेंदबाजों को नापसंद करता हूं। वहाब हारिस का पर्सनल फेवरेट हो सकता है और मुझे लगता है कि अगर उसकी राय मायने रखती है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।” इससे पहले एक स्थानीय टीवी टॉक शो के दौरान बोलते हुए रउफ से पूछा गया था कि वहाब रियाज या मोहम्मद आमिर में से कौन सा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बेहतर है। रऊफ ने जवाब दिया, “वहाब रियाज मोहम्मद आमिर से बेहतर हैं।”