Misbah-ul-Haq to kl rahul: अक्सर कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के भारतीय टीम या उनके कुछ खिलाड़ियों के प्रति जुबानी जहर उगलते हुए देखा गया है। अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने किसी न किसी बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। विश्व कप 2023 के फाइनल में केएल राहुल द्वारा खेली गई 66 रनों की धीमी पारी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने भारतीय खिलाड़ी पर निशाना साधा है। इस धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर केएल राहुल को भी काफी ट्रोल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023 में टीम इंडिया की हार पर बांग्लादेश क्यों खुश? सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो वायरल
मिस्बाह का केएल राहुल पर निशाना
एक पाकिस्तानी चैनल ए स्पोर्ट्स पर बोलते हुए मिस्बाह ने कहा कि “राहुल ने पारी में अन्य बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं किया। “केएल स्पिन को बहुत अच्छा खेलता है और हमने इसे पूरे टूर्नामेंट में देखा है। वह विकेट के सामने अच्छा खेलता है, और अपने पैरों का बहुत अच्छा उपयोग करता है। लेकिन फाइनल में उसका दृष्टिकोण ऐसा था कि वह इंतजार कर रहा था। वह शायद अन्य बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर रहा था। वह टीम को 250 तक पहुंचाने के बारे में सोच रहे थे और यह मुश्किल हो गया।”
"He was thinking to…" @realshoaibmalik comments on #KLRahul's snail-paced 66-run knock which came in 107 deliveries.#ASportsHD #ARYZAP #CWC23 #ThePavilion #WasimAkram #MoinKhan #FakhreAlam #MisbahulHaq #INDvAUS pic.twitter.com/m55hOUUKAh
---विज्ञापन---— ASports (@asportstvpk) November 19, 2023
बता दें, फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने 107 गेंदों पर सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली थी। जो काफी धीमी पारी थी शायद फैंस को राहुल से इतनी धीमी पारी की उम्मीद नहीं थी। सबको लग रहा था पिच पर थोड़ा सेटल होकर राहुल बाद में बड़े-बड़े शॉट लगाएंगे। लेकिन इस पारी में राहुल के बल्ले से महज एक ही चौका निकला था।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में महज 240 रन बनाए थे। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। बता दें, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार वनडे विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया।