नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मार्टिन गुप्टिल बुधवार को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में 40 रनों की पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मार्टिन गप्टिल ने इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अभी तक कुल 116 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जबकि भारतीय टीम के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 128 मैच खेले हैं।
गुप्टिल ने रोहित को छोड़ा पीछे
गप्टिल का औसत 32.37 है, जबकि रोहित शर्मा का 32.18 है। हालांकि रोहित शर्मा अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे और इस दौरान वो एक बार फिर मार्टिन गप्टिल से आगे निकल सकते हैं।
Martin Guptill becomes the new #1 run scorer in men's T20Is 🙌
More ➡️ https://t.co/2Jv44VXPe5#IREvNZ pic.twitter.com/wmsPcSO8jg
— ICC (@ICC) July 28, 2022
3399 रनों के साथ टॉप पर गप्टिल
मार्टिन गप्टिल के अब कुल मिलाकर 3399 रन हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा से 20 रन ज्यादा बना दिया है। रोहित शर्मा के 3379 रन हैं।
कोहली तीसरे पायदान पर
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 99 मैचों में 50.12 की जबरदस्त औसत से 3308 रन बनाए हैं।
चौथे नंबर पर पॉल स्टर्लिंग, पांचवे पर फिंच
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग हैं, उन्होंने 2894 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अभी तक 2855 रन बनाए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
मार्टिन गुप्टिल- 116 मैच, 3399 रन
रोहित शर्मा- 128 मैच, 3379 रन
विराट कोहली- 99 मैच, 3308 रन