---विज्ञापन---

Syed Mushtaq Ali Trophy में धमाल मचाएंगे इशांत शर्मा, दिल्ली की टीम में शामिल

नई दिल्ली: सुपरस्टार तेज गेंदबाद इशांत शर्मा काफी दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वापसी के लिए इशांत घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। 11 अक्टूबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए उनका दिल्ली टीम में चयन हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार नीतीश राणा को दिल्ली का कप्तान […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 7, 2022 13:32
Share :

नई दिल्ली: सुपरस्टार तेज गेंदबाद इशांत शर्मा काफी दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वापसी के लिए इशांत घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। 11 अक्टूबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए उनका दिल्ली टीम में चयन हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार नीतीश राणा को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है।

इस टीम में आईपीएल के कई खिलाड़ी को शामिल किया गया है। टीम में ऋतिक शौकीन (मुंबई इंडियंस), नवदीप सैनी (राजस्थान रॉयल्स), अनुज रावत (आरसीबी), सिमरजीत सिंह (सीएसके), आयुष बडोनी और मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स) और ललित यादव (दिल्ली कैपिटल्स) होंगे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Women’s Asia Cup 2022:थाइलैंड ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

इशांत शर्मा ने आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था जब उन्होंने 2022 में फरवरी-मार्च में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर रुख किया था। इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली के लिए पूरे अभियान में भाग नहीं लिया। संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘अध्यक्ष और सचिव को हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और नीतीश उनमें से एक हैं। हमें पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।’

---विज्ञापन---

दिल्ली की टीम

नितीश राणा (कप्तान), हिम्मत सिंह (वीसी), हितेन दलाल, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी, ललित यादव, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, शिवांक वशिष्ठ , देव लकड़ा, प्रदीप सांगवान, प्रांशु विजयारान।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 06, 2022 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें