Ishan Kishan Ruled Out : इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ईशान किशन को इस टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में मौका नहीं मिला है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने मानसिक दबाव के चलते बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी और किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे। इसके बाद कई रिपोर्ट्स भी सामने आईं थी कि ईशान किशन को मिस बिहेवियर के चलते बीसीसीआई ने सजा दी है लेकिन बाद में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने इन सभी बातों का खंडन कर दिया था। फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनको टीम में मौका मिलेगा।
कहीं ईशान को छुट्टी भारी तो नहीं पड़ी
ईशान किशन को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि कहीं उनको बीसीसीआई से छुट्टी लेना भारी तो नहीं पड़ा गया। वहीं एक सावल ये भी खड़ा हो रहा कि क्या सच में तो ईशान ने टीम में मिस बिहेवियर किया है जिसके चलते उनको अब बीसीसीआई सजा दे रही है। हालांकि इन सवालों में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है। ईशान किशन की जगह टीम में केएस भरत को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। जबकि केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल हैं।
An action-packed Test series coming 🆙
---विज्ञापन---Check out #TeamIndia's squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGP
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा क्यों टीम से बाहर? अब वापसी मुश्किल
ईशान किशन ने शेयर किया वीडियो
अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी ईशान किशन को टीम से बाहर रखा गया है, जिसके बाद राहुल द्रविड ने मीडिया के सामने इसको लेकर जानकारी दी थी। राहुल द्रविड के बयान के बाद ईशन किशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर की थी।
🏃♂️ pic.twitter.com/XjUfL18Ydc
— Ishan Kishan (@ishankishan51) January 12, 2024
ईशन ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ईशान योगा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा मैदान पर दौड़ भी लगाते हुए किशन को देखा गया। अब ईशान के इस वीडियो को राहुल द्रविड के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।