IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अंदर गुजरात टाइटंस की टीम का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने 12 में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह टॉप पर मौजूद है।
गुजरात टाइटंस की बॉलिंग जहां बेहतरीन रही है वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में भी हर खिलाड़ी ने अलग-अलग मैचों में दमखम दिखाया है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के मुताबिक अभी भी एक ऐसी परेशानी है जिसे टीम को जल्द हल करना होगा।
और पढ़िए – IPL 2023: वरुण चक्रवर्ती ने तैयार किया नया ‘हथियार’, जिससे चारों खाने चित हो रहे बल्लेबाज
ये है गुजरात की सबसे बड़ी दिक्कत
गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी दिक्कत को लेकर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि -‘नंबर-3 बैटिंग ऑर्डर गुजरात टाइटन्स के लिए पहेली बना हुआ है। इस साल हार्दिक पांड्या बैटिंग के मामले में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए हैं। अगर वह नंबर-3 पर आकर तेज बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा कि इस समस्या को कैसे सुलझाया जाए कि कौन नंबर-3 पर बैटिंग करने आएगा।’
आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बैटिंग पोजीशन में बदलाव किया है और वे तीसरे नंबर पर आ रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में अब तक 281 रन बनाए हैं। हालांकि उनकी पारी काफी धीमी रही है और वे सिर्फ 130 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। इसके अलावा हर मैच में उनका बल्ला उस अंदाज से नहीं चल रहा है। गेंदबाजी में भी वे अभी तक सिर्फ 3 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By