IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हैं। पीठ की चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पा रहे हैं। उनके नहीं होने के बाद भी केकेआर की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रविवार को एतिहासिक जीत के बाद अय्यर ने रिंकू सिंह को वीडियो कॉल किया। रिंकू मैच के बाद अय्यर के साथ एक वीडियो कॉल पर थे।
रिंकू भैया जिंदाबाद
श्रेयस अय्यर ने इस यादगार पारी के लिए रिंकू सिंह की तारीफ की और कहा-रोंगटे खड़े हो गए भाई। क्लास था भाई क्लास। रिंकू भैया जिंदाबाद…, अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ पाकर रिंकू भी काफी खुश नजर आए। अय्यर की अनुपस्थिति में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा भी बातचीत में शामिल हुए और अय्यर से पूछा कि क्या उन्होंने मैच देखा। उन्होंने आगे कहा कि रिंकू ने कहा कि वह पिछले साल की तरह इसे मिस नहीं करेंगे और इस बार गेम को फिनिश करेंगे।
और पढ़िए – IPL 2023 RCB vs LSG: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में लखनऊ की जीत, आरसीबी को घर में रौंदा
Special video call from Shreyas 💜
🗣️"…𝘪𝘴𝘴 𝘣𝘢𝘳 𝘬𝘩𝘢𝘵𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘶𝘯𝘨𝘢!" 💪#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @rinkusingh235 | @NitishRana_27 | @ShreyasIyer15 https://t.co/4JPK39TxPy pic.twitter.com/tEnaFu5i3a
---विज्ञापन---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
यादगार पारी खेल गए रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 48 रनों की पारी खेल अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। एक वक्त तक गुजरात टाइटन्स का पलड़ा पूरी तरह भारी था, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के ठोक जीटी के जबड़े से जीत छीन ली। 205 रनों के टारगेट का पीछा कर रही केकेआर ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया। IPL में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के जमाकर जीती है।
और पढ़िए – IPL 2023: Faf du Plessis ने खड़े-खड़े ठोक डाला 116 मीटर लंबा छक्का, मैक्सवेल भी रह गए दंग, देखें वीडियो
वहीं रिंकू सिंह भी आईपीएल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया, रवींद्र जडेजा पहले से ही शामिल हैं, जो आईपीएल के 1 ओवर में 5 छक्के लगा चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://bestsellerpublishing.org/)
Edited By
Edited By