CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी। मैच में कप्तान नितीश राणा ने 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत की ओर ले गए। हालांकि मैच में उनसे एक बड़ी गलती हो गई जिसके चलते पूरी टीम को जुर्माना भरना पड़ेगा।
केकेआर पर स्लो ओवर रेट के तहत लगा जुर्माना
दरअसल चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी के दौरान नियमित सीमा से अधिक समय ले लिया जिसके बाद इसे आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंधन माना। केकेआर का आईपीएल 2023 में स्लो ओवर रेट का ये दूसरा मामला है। इस वजह से कप्तान नितीश राणा पर 24 लाख रुपये का फाइन लगा है, जबकि टीम के सभी सदस्यों पर मैच फीस का 25-25 फीसदी या फिर 6-6 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है। केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ समय रहते आखिरी ओवर नहीं फेंका था। इसका खामियाजा टीम को ऑन ग्राउंड तो भुगतना पड़ा ही, क्योंकि सिर्फ 4 फील्डर 30 गज के दायरे के बाहर थे, अब टीम पर जुर्माना भी लगा है।
और पढ़िए – ‘मिशन वर्ल्ड कप 2023’, साउथ अफ्रीका ने इस दिग्गज को बनाया फील्डिंग कोच
चेपॉक में ऐसे जीती कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद CSK के विकेटों का पतझड़ लग गया और 72 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।मुश्किल घड़ी में शिवम दूबे ने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में केकेआर ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में रिंकू और नितीश ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।