GT vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला यादगार रहा, जिसमें केकेआर ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के ठोक भौकाल काटा और गुजरात टाइटंस (GT) के जबड़े से जीत छीन ली। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दर्शकों को कई यादगार लम्हे देखने और फील करने को मिले। केकेआर के लिए रिंकू सिंह जीत के हीरो रहे।
रिंकू सिंह की यादगार पारी
दरअसल, पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। 205 रनों के टारगेट का पीछा करने वाली कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। इसके बाद रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जमाकर टीम को जिता दिया। सामने गेंदबाद यश दयाल थे। रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल है।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘मैं यहां टेस्ट खेलना चाहता हूं…’, वानखेड़े में तूफान मचाकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान
An absolute nail-biter 🔥🔥
Your Sunday just for better 😉#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/UyivlQWXPq
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 204 रन बनाए हैं। गुजरात ने चार विकेट खोकर 204 रन बनाए। विजय शंकर ने आखिर ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 24 गेंद पर 63 रन की तूफानी पारी खेली। शंकर ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए। उनसे पहले साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली।
राशिद खान की हैट्रिक बेकार
205 रन का टारगेट चेज करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में 48 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए हैं। रहमनउल्ला गुरबाज 15 और एन जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद खान के फिर से कारामात कर दिया। आईपील के 16वें लीग मैच में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ले ली। उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दूल ठाकुर को आउट किया। राशिद लीग में हैट्रिक आखिर में बेकार गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच में पंजाब के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दूसरे मैच में इस टीम ने आरसीबी को 81 रन से हराया। गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी है। पहले मैच में इस टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से मात दी थी।
🚨 Toss Update 🚨@gujarat_titans win the toss and elect to bat first against @KKRiders.
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/SmNpbdnacn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, विजय शंकर।
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: चेन्नई और राजस्थान की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, यहां करें चेक
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकुल राय, नारायण जगदीसन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By