MI vs CSK: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच मुकाबला होगा। यानि रोहित की टीम का सामना एमएस धोनी की टीम से होगा। ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती है तो रोमांच चरम पर होता है। जानिए दोनों टीमों के बीच अब तक कितने मुकाबले हुए हैं।
मुंबई-चेन्नई का हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इन दोनों टीमों की टक्कर हमेशा से दिलचस्प रही है, ऐसे में आज होने वाला मुकाबला भी कांटे की टक्कर का हो सकता है। लेकिन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं। जिनमें मुंबई इंडियंस अब तक चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है।
और पढ़िए – Video: ‘अरे बस कर यार….’, Tilak Varma से तारीफ सुनकर शर्माए हिट मैन
मुंबई इंडियंस ने 36 में से 21 मैच जीते हैं, जबकि 15 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। पिछले पांच मैचों में भी मुंबई ही हावी रही है। मुंबई ने तीन और चेन्नई ने दो मुकाबले जीते हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच दो बार फाइनल खेल गया है। जिसमें एक-एक बार दोनों टीमों को जीत मिली है।
और पढ़िए – ‘CSK पर बैन लगना चाहिए’, तमिलनाडु विधानसभा में विधायक ने उठाई मांग
मुंबई-चेन्नई सबसे सफल टीमें
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमें रही हैं। दोनों टीमों ने 15 में से 9 खिताब अब तक जीते हैं। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार खिताब जीता है तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब जीता है।