IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। ऋद्धिमान साहा और शुभमन ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने तेजी से रन बटोरे। 6 ओवर में गुजरात की टीम ने बिना किसी नुकसान के 78 रन बना डाले थे। साहा ने 20 बॉल में सीजन में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
शुभमन गिल ने खेले कमाल के शॉट
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने कमाल के शॉट खेले। नौवें ओवर में गेंदबाजी करने आए रवि बिश्नोई की पहले गेंद पर गिल ने कवर के ऊपर से छक्का लगाया। इसके बाद उसी ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन ने गेंदबाज के सर के ऊपर से गेंद को सीमारेखा के बाहर मारा। दो शॉट कमाल के थे।
Up, Up and Away!
Watch the two cracking sixes by @ShubmanGill 👇👇#TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/XUI27sY9X5
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
शुभमन गिल सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। यह गिल के करियर का 18वां अर्धशतक है। उन्होंने 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (C), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (WK), स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी