---विज्ञापन---

IPL 2023: 64 मैचों के बाद फाफ ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें किस नंबर पर हैं शिवम दुबे

IPL 2023: आईपीएल 2023 अब अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ के लिए टीमों में जंग दिख रही है। अब तक कुल 64 मुकाबले हो चुके हैं। इस दौरान दर्शकों को एक से बढ़कर एक छक्के देखने को मिले हैं। 64 मैचों के बाद इस लीग में कुल 967 छक्के लग चुके हैं। सबसे ज्यादा छक्के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 18, 2023 20:18
Share :
IPL 2023 Faf Du Plessis hit the Most sixes after 64 matche
IPL 2023 Faf Du Plessis hit the Most sixes after 64 matche

IPL 2023: आईपीएल 2023 अब अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ के लिए टीमों में जंग दिख रही है। अब तक कुल 64 मुकाबले हो चुके हैं। इस दौरान दर्शकों को एक से बढ़कर एक छक्के देखने को मिले हैं। 64 मैचों के बाद इस लीग में कुल 967 छक्के लग चुके हैं। सबसे ज्यादा छक्के केकेआर ने लगाए हैं, जबकि अगर बल्लेबाजों की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉप पर हैं, जिन्होंने 34 छक्के लगाए हैं।

इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर सीएसके के शिवम दुबे हैं, जिन्होंने 30 छक्के जड़े हैं। नीचे देखिए अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी और टीमों की लिस्ट…

---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज

34- फाफ डु प्लेसिस (RCB)
30- ग्लेन मैक्सवेल (RCB)
30- शिवम दुबे (CSK)
26- यशस्वी जायवसाल (RR)
26- मार्कस स्टोइनिस (LSG)

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टॉप 5 टीमें

118- कोलकाता नाइट राइडर्स
115- मुंबई इंडियंस
108- पंजाब किंग्स
105- चेन्नई सुपर किंग्स
103- राजस्थान रॉयल्स
98- रॉयल चैलेंजर बैंलगोर

---विज्ञापन---

केकेआर ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

63 मैचों के बाद अगर सबसे ज्यादा छक्के लाने वाली टीमों पर नजर डालें तो केकेआर टॉप पर है। इस टीम ने अब तक 118 छक्के लगाए हैं, जबकि दूसरे नंबर मुबई इंडियंस की टीम है, जिसने 115 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर सीएसके हैं, जिसने 105 छक्के लगाए हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 18, 2023 08:18 PM
संबंधित खबरें