IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है। मैच से पहले टीम ने बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन आयोजित किया। सेशन से पहले खिलाड़ियों ने जैसे ही अपना बैग खोला तो वे हैरान रह गए। दरअसल कई खिलाड़ियों के बैट, ग्लव्स, पैड और जूते तक गायब दिखे। जिसके बाद फ्रेंचाइज ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श समेत कई खिलाड़ियों के बैट चोरी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे और उनके पास उनके किट बैग पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। कप्तान डेविड वॉर्नर के 3 बैट, मिचेल मार्श के 2 बैट, फिल साल्ट के 3 और यश धुल के 5 बैट किट से गायब हैं। इसके अलावा किसी के पैड, किसी के ग्लव्स तो किसी जूतों के अलावा अन्य क्रिकेटिंग उपकरण दिल्ली नहीं पहुंच पाए हैं, जो निश्चित रूप से एक चोरी कही जाएगी। इनमें से कई बैट की कीमत एक लाख रुपए से भी ज्यादा है।
बल्लेबाजों ने अपने एजेंट को किया संपर्क
अपनी कीमती और फेवरेट बैट खोने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस की और दूसरे बल्लों का उपयोग किया। बल्लेबाजों ने अपने एजेंटों से संपर्क किया और अपनी बैट कंपनियों से अनुरोध किया कि अगले गेम से पहले कुछ बल्ले भेज दें। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवा दी है।
खराब फॉर्म में दिल्ली की टीम
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक बेहद ही खराब गया है। टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। दिल्ली ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सारे मैच जीतना जरूरी है।