INDW vs AUSW 1st T20I: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर टी20 सीरीज में शानदार आगाज किया है। दो दिन पहले टीम इंडिया को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। लेकिन टी20 में भारत ने लय में वापसी कर ली है। खास बात यह रही कि भारत की सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 137 रनों की शानदार साझेदारी की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़े।
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल
इस मैच में पहले खेलते हुए कंगारू टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ही सिमट गई थी। युवा गेंदबाज तितास साधु ने 17 रन देकर चार विकेट झटके थे। उनके अलावा श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अमनजोत कौर और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम ने जवाब में 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने नाबाद 64 रन बनाए। वहीं स्मृति मंधाना ने 54 रनों की पारी खेली।
.@JemiRodrigues with the winning runs! 😃🙌#TeamIndia win the 1st T20I by 9 wickets and take a 1⃣-0⃣ lead in the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/rNWyVNHrmk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LAVr1uo3Yl
---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) January 5, 2024
स्मृति मंधाना ने की झूलन गोस्वामी से बराबरी
इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाली तितास की स्मृति मंधाना ने जमकर तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद उनकी तुलना दिग्गज झूलन गोस्वामी तक से कर डाली। उन्होंने कहा कि झूलन भी बंगाल से थीं और तितास भी वहीं से आती हैं। वह अपनी उम्र के हिसाब से काफी समझदार हैं। उम्मीद है कि वह आगे और अच्छा करती जाएंगी। तितास को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Tahlia McGrath ✅
Ashleigh Gardner ✅@titas_sadhu is making merry & how! 🙌 🙌Watch those two wickets 🎥 🔽
Follow the Match ▶️ https://t.co/rNWyVNHrmk #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6OPujdQWfX
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 5, 2024
नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 7 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर पहले टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचा था। उसके बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-3 से हार गई।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी, कब-कब होगा टीम इंडिया का मुकाबला
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को होगा घमासान, भारत में कितने बजे शुरू होगा महामुकाबला