---विज्ञापन---

Indonesia: कब्रगाह बना फुटबॉल मैदान, फैंस ने खेला मौत का खेल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: फुटबॉल के जगत के लिए बुरी खबर है। इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क गई। हिंसा में 174 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। यहां शनिवार को खेले गए एक घरेलू फुटबॉल मैच में मौत का तांडव देखने को मिला। बताया जा रहा है कि हार के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:36
Share :

नई दिल्ली: फुटबॉल के जगत के लिए बुरी खबर है। इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क गई। हिंसा में 174 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। यहां शनिवार को खेले गए एक घरेलू फुटबॉल मैच में मौत का तांडव देखने को मिला। बताया जा रहा है कि हार के बाद गुस्साए फैंस ने मैदान में मौत का खेल खेला।

यह दर्दनाक हादसा इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में हुआ, जहां घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत एक मैच खेला जा रहा था। यह मैच पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच में ऐसा उपद्रव फैला की फुटबॉल का मैदान कब्रगाह बन गया। मुकाबले को देखने के लिए करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। मैच में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Bumrah की जगह कौन लेगा ? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर शेन वॉटसन ने कह दी लाख टके की बात

 

---विज्ञापन---

पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने कहा कि जब हारने वाली घरेलू टीम के समर्थकों ने गुस्से में शनिवार रात पूर्वी जावा प्रांत में पिच पर हमला किया, तो अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में आंसू गैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई और दम घुटने के मामले सामने आए।

स्थानीय समाचार चैनलों के वीडियो फुटेज में प्रशंसकों को मलंग स्टेडियम में पिच पर दौड़ लगाते हाथापाई करते देखी जा सकती है। इसके बाद पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़े। जो तस्वीरे आई हैं वो विचलित करने वाली हैं। बच्चे-बुढ़े सभी इस दंगे में फंस गए और मारे गए।

इंडोनेशिया के मुख्य सुरक्षा मंत्री महफूद एमडी ने कहा कि दर्शकों की संख्या कंजुरुहान स्टेडियम की क्षमता से अधिक थी। उन्होंने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि 38,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम के लिए 42,000 टिकट जारी किए गए हैं।

अभी पढ़ें मैच में गेंदबाजों को कूटा, फिर कोलंबिया की बालाओं के साथ झूमते नजर आए गेल, देखें वीडियो

इस घटना के बाद लीग ने एक सप्ताह के लिए खेलों को निलंबित कर दिया है। अरेमा एफसी टीम को इस सीजन के बाकी मैचों के लिए मेजबानी करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। करीब दो दशक बाद किसी मैच में अरेमा फुटबॉल क्लब को पेरसेबाया के खिलाफ हार मिली है। शायद फैन्स इस हार को पचा नहीं सके और उपद्रव मचाते हुए स्टेडियम में घुस गए।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें