नई दिल्ली: फुटबॉल के जगत के लिए बुरी खबर है। इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क गई। हिंसा में 174 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। यहां शनिवार को खेले गए एक घरेलू फुटबॉल मैच में मौत का तांडव देखने को मिला। बताया जा रहा है कि हार के बाद गुस्साए फैंस ने मैदान में मौत का खेल खेला।
यह दर्दनाक हादसा इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में हुआ, जहां घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत एक मैच खेला जा रहा था। यह मैच पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच में ऐसा उपद्रव फैला की फुटबॉल का मैदान कब्रगाह बन गया। मुकाबले को देखने के लिए करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। मैच में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया था।
अभी पढ़ें – Bumrah की जगह कौन लेगा ? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर शेन वॉटसन ने कह दी लाख टके की बात
Penembakan gas air mata salah satu penyebab puluhan jiwa tewas di stadion kanjuruhan. STOP KOMPETISI ATAS DASAR KEMANUSIAAN! Cc @jokowi @Kiyai_MarufAmin pic.twitter.com/O5kgtSbgK7
— Instagram @akmalmarhali20 (@akmalmarhali) October 1, 2022
पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने कहा कि जब हारने वाली घरेलू टीम के समर्थकों ने गुस्से में शनिवार रात पूर्वी जावा प्रांत में पिच पर हमला किया, तो अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में आंसू गैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई और दम घुटने के मामले सामने आए।
NEW – Over 100 people were killed tonight in riots that broke out at a football match in Indonesia.pic.twitter.com/hGZEwQyHmL
— Disclose.tv (@disclosetv) October 1, 2022
स्थानीय समाचार चैनलों के वीडियो फुटेज में प्रशंसकों को मलंग स्टेडियम में पिच पर दौड़ लगाते हाथापाई करते देखी जा सकती है। इसके बाद पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़े। जो तस्वीरे आई हैं वो विचलित करने वाली हैं। बच्चे-बुढ़े सभी इस दंगे में फंस गए और मारे गए।
BREAKING: More than 100 people died after a riot broke out at an Liga 1 football match between Arema and Persebaya at Kanjuruhan Stadium in Malang, Indonesia pic.twitter.com/YsDWQfbkRZ
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) October 1, 2022
इंडोनेशिया के मुख्य सुरक्षा मंत्री महफूद एमडी ने कहा कि दर्शकों की संख्या कंजुरुहान स्टेडियम की क्षमता से अधिक थी। उन्होंने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि 38,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम के लिए 42,000 टिकट जारी किए गए हैं।
अभी पढ़ें – मैच में गेंदबाजों को कूटा, फिर कोलंबिया की बालाओं के साथ झूमते नजर आए गेल, देखें वीडियो
इस घटना के बाद लीग ने एक सप्ताह के लिए खेलों को निलंबित कर दिया है। अरेमा एफसी टीम को इस सीजन के बाकी मैचों के लिए मेजबानी करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। करीब दो दशक बाद किसी मैच में अरेमा फुटबॉल क्लब को पेरसेबाया के खिलाफ हार मिली है। शायद फैन्स इस हार को पचा नहीं सके और उपद्रव मचाते हुए स्टेडियम में घुस गए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By