---विज्ञापन---

India vs West Indies: तीसरे टी-20 में टीम इंडिया 7 विकेट से जीती, निकोलस पूरन ने बताई हार की ये वजह

India vs West Indies: तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2022 12:27
Share :

India vs West Indies: तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

और पढ़िएभारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले जिम्बाव्वे के बल्लेबाज का तूफान, एक ओवर में कूट डाले 34 रन, देखें वीडियो

 

वेस्टइंडीज का बल्ले और गेंद के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं दिखा

तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम दूसरे मैच के मुकाबले पीछे नजर आई। कल खेले गए मैच में मेजबान टीम का बल्ले और गेंद के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं दिखा। भारत के हाथों हार मिलने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मैच में कुछ रन कम होने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने शुरुआत में विकेट ना ले पाने का भी जिक्र किया है।

निकोलस पूरन ने बताई हार की ये वजह

मैच के बाद कप्तान पूरन ने कहा कि ‘मुझे लगा कि हमें जल्दी विकेट लेने थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें लगा कि स्कोर अच्छा था। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हार्दिक और अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने धीमी पिच का अच्छे से इस्तेमाल किया। अगर हम शुरूआती विकेट लेते तो शायद कुछ और बात होती। हमने बीच के ओवरों में विकेट गंवाए। साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था। हम मैच हार गए, लेकिन हमने कई चीजें सही की। हम 10-15 रन शार्ट थे। जल्दी विकेट मिलते तो गेम बदल सकता था।

 

और पढ़िए 17 साल बाद इंग्लैंड टीम जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप के बाद खेलेगी 7 मैचों की T20 सीरीज, जानिए शेड्यूल

 

तीसरे टी2- मैच का पूरा हाल

आपको बता दें कि तीसरे टी 20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 03, 2022 11:07 AM
संबंधित खबरें