INDIA vs NEPAL Highlights: नेपाल के खिलाफ खेले गए एशिया कप के मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो 17 रन बनाने के बाद बारिश शुरू हो गई। फिर मुकाबला 23 ओवर और टार्गेट 145 रन कर दिया गया।
रोहित ने खेले फेवरेट शॉट
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने नेपाल के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और चौके-छक्के कूट डाले। रोहित ने इस दौरान स्वीप शॉट खेलकर शानदार छक्के जमाए। वहीं उन्होंने अपना फेवरेट पुल शॉट भी खेला। उन्होंने 13वें ओवर में सोमपाल की गेंद पर करारा चौका ठोक अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
5️⃣0️⃣ for @ImRo45! 👏👏
The #TeamIndia skipper has been a sight for sore eyes, marrying elegance & power to bring up a beautiful half century!
---विज्ञापन---Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvNEP #Cricket pic.twitter.com/Y9T3erXfmh
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2023
4️⃣s galore!
A compilation of some splendid boundaries on either side of the rain delay.
Will #TeamIndia secure victory in a shortened game?Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvNEP #Cricket pic.twitter.com/OcIADzxFcK
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2023
वहीं गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के जमाए। संदीप लामिछाने के दूसरे ओवर में वे बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए क्रीज से आगे बढ़े और गेंद को हवा में उड़ाकर शानदार छक्का ठोक डाला।
Dispatched with disdain! 🔥
Stunning shot by @ShubmanGill, going downtown and over the fence for a 6️⃣!
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvNEP #Cricket pic.twitter.com/RLsWeVqoUJ
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2023
7⃣4⃣* Runs
5⃣9⃣ Balls
6⃣ Fours
5⃣ SixesCaptain Rohit Sharma led from the front & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Nepal to seal a place in the Super 4s of #AsiaCup23 👏 👏 #INDvNEP
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 pic.twitter.com/IBa0KFg9pT
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को होगा मुकाबला
दोनों ओपनरों ने अंत तक बल्लेबाजी की और 20.1 ओवर में 145 रनों का टार्गेट अचीव कर लिया। कप्तान रोहित ने 59 गेंदों में 6 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 74 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने 62 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 67 रन जड़े। इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 147 रन की शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को सुपर-4 का टिकट दिला दिया।
अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 10 सितंबर को कोलंबो में होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछला मैच बारिश की वजह रद्द हो गया था। ऐसे में फैंस को भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग देखने को नहीं मिली, लेकिन एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मुकाबले की खबर सुनकर वे खुश जरूर होंगे।