---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, इस्लामाबाद में मारी बाजी

IND vs PAK : 60 साल बाद पाकिस्तान में डेविस कप 2024 खेलने पहुंची भारतीय टेनिस टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 4-0 से हरा दिया

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 4, 2024 20:34
India Beat Pakistan In davis Cup by 4-0
India Beat Pakistan In davis Cup by 4-0

IND vs PAK Davis Cup 2024 :  भारत और पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर खेल मैदान पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला। 60 साल बाद पाकिस्तान में डेविस कप खेलने पहुंची भारतीय टेनिस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को उसी के टेनिस कोर्ट में हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर वर्ल्ड कप ग्रुप 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार 4 फरवरी को इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में यह मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारत के टेनिस स्टार युकी भांबरी और साकेत माइनेगी की जोड़ी ने पाकिस्तान के अकील खान और मुज़म्मिल मुर्तज़ा को करारी शिकस्त दी।

उन्होंने 6-2 और 7-6 से मैच जीता। पहले सेट में आसानी से जीत दर्ज करने के बाद दूसरे सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। दूसरे सेट में 6-6 से टाई ब्रेकर होने के बाद भारत की ने इस सेट को 7-6 से अपने नाम कर लिया। वहीं सिंग्लस में भी निकी पूनाचा ने मोहम्मद शोएब को एकतरफा मैच में हराया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े- MS Dhoni का नया लुक वायरल, फैंस को याद आए ‘माही’ के पुराने दिन

 

---विज्ञापन---

सिंगल्स में पूनाचा ने मारी बाजी

3 फरवरी को खेले गए डेविस कप के मुकाबले में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद 4 फरवरी को भी भारत ने डेविस कप में शानदार प्रदर्शन किया। पहले मेंस डबल्स में युकी भांबरी और साकेत माइनेगी की जोड़ी ने बाजी। उसके बाद चौथा गेम्स मेंस सिंग्लस भी भारत के नाम रहा। मेंस सिंग्लस में निकी पूनाचा ने पाकिस्तान के मोहम्मद शोएब को परास्त किया। निकी पूनाचा ने 6-3, 6-4 से दोनों सेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: ‘600 रन का भी पीछा कर सकती है इंग्लैंड’ वाईजैग टेस्ट पर जेम्स एंडरसन ने कही बड़ी बात

डेविस कप में डेब्यू करते ही छाए निकी पूनाचा

पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में खेलते हुए निकी पूनाचा ने बेहतरीन खेल दिखाया। दरअसल निकी पूनाचा को रामकुमार रामनाथम की जगह टीम में शामिल किया गया था और यह पूनाचा का डेब्यू डेविस कप मैच था। लेकिन उनके शानदार खेल ने इसका बिल्कुल अहसास नहीं होने दिया। जिसके दम पर पूनाचा ने पाकिस्तान के मोहम्मद शोएब को एकतरफा तरीके से शिकस्त दी।

3 फरवरी को भारत ने बनाई थी 2-0 की बढ़त

इससे पहले 3 फरवरी को दो मैच खेले गए थे। जिसके पहले मुकाबले में रामकुमार रामनाथन ने पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक को 6-7, 7-6, 6-0 से हराया था। इस मैच में रामकुमार और पाकिस्तान के ऐसाम के बीच शुरुआती 2 सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन तीसरे सेट में ऐसाम को रामकुमार ने एकतरफा हरा दिया। उन्होंने आखिरी सेट 6-0 से जीता था। उसके बाद एन. श्रीराम बालाजी ने अकिल खान को 7-5, 6-3 से करारी शिकस्त दी थी। जिसकी वजह से भारत 3 फरवरी को 2-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हो पाया था।

ये भी पढ़े- IND vs ENG : सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल पर लुटाया प्यार, फैंस बोले-‘सारा का सारा’ मामला साफ

First published on: Feb 04, 2024 08:34 PM

संबंधित खबरें