नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली। लॉर्ड्स में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। झूलन ने अपने आखिरी मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में महज 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले। झूलन ने एलिस कैप्सी को 5 और कैट क्रॉस को 10 रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इस शानदार स्पैल के साथ झूलन गोस्वामी की इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई हो गई। झूलन आखिरी मुकाबले में काफी फिट दिखीं। उन्होंने स्लिप में बेहतरीन कैच पकड़ा। झूलन, रेनुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को 16 रनों से जीत दिला दी।
A perfect farewell for Jhulan Goswami. pic.twitter.com/VBz6nMU9ux
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2022
अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
झूलन वुमन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। महज 19 की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली झूलन ने अपने नाम कुल 355 विकेट दर्ज किए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की गेंदबाज कैथरीन ब्रंट हैं, जिनके नाम 329 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज एलिसी पैरी के नाम 313 और साउथ अफ्रीका की गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने 309 विकेट चटकाए हैं।
A perfect farewell for Jhulan Goswami#ENGvsIND pic.twitter.com/dIuXA8gugQ
— Ishu123🤟 (@Ishaan13891693) September 24, 2022
झूलन ने 11 सितंबर 2018 को श्रीलंका पर भारत की नौ विकेट की जीत में इतिहास रचा था। झूलन उस वक्त 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाली महिला क्रिकेट में पहली गेंदबाज बन गईं। वनडे क्रिकेट में झूलन के नाम 255 विकेट दर्ज हो गए हैं। जिसके आसपास कोई नहीं है। कोई भी गेंदबाज वनडे में अब तक 200 विकेट नहीं ले सकी हैं। शबनिम इस्माइल ने 191 विकेट चटकाए हैं।
What a farewell match ! India wins the thriller . Thank you #JhulanGoswami for all the lovely memories on the fields . pic.twitter.com/IuWh8ks7vJ
— Sumit (@sumitsaurabh) September 24, 2022
आखिरी मैच रहा इमोशनल
झूलन का आखिरी मैच काफी इमोशनल रहा। उन्हें गले लगाते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर फूट-फूटकर रो पड़ीं। भारत और इंग्लैंड की टीमों ने उन्हें सम्मान से विदाई दी।
अभी पढ़ें – Video: आंखों में आंसू और भावनाओं का सैलाब…रोजर फेडरर के आखिरी मैच में रो पड़े राफेल नडाल
Jhulan Goswami के ये आंकड़े कर देंगे हैरान
– वुमन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट- 353
– वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट- 253
– वुमन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट- 43
– किसी महिला खिलाड़ी के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल ओवर- 2260
– भारत के लिए टेस्ट विकेट- 44
– सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी- 204
– दूसरा सबसे लंबा वनडे करियर- 20 साल 261 दिन
– आईसीसी वुमन प्लेयर ऑफ द ईयर- 2007
– एशिया कप विनर- 3 बार
– दो बार रनरअप मेडल- 2005 और 2007
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By