नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 के आखिरी मैच में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच मेलबर्न में हो रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन अपने फैसले को खुद रोहित शर्मा सही साबित नहीं कर सके। कप्तान रोहित सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं, पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
कप्तान ने बढ़ा दी चिंता
रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश रहा है। हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा से गेंदबाज खौफ खाते थे। हालांकि हालिया प्रदर्शन इंडिया के लिए चिंता की बात है। टी20 वर्ल्ड कप-2022 की पांच पारियों में 18.50 की औसत से रन बनाए हैं। रोहित ने इस दौरान नीदलैंड्स के खिलाफ जरूर 53 रनों की पारी खेली। लेकिन बाकी की सभी पारियों में रन नहीं बन हैं। भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित का फॉर्म में आना जरुरी है। ‘नॉकआउट’ दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में टीम पर आशंकाओं के बादल भी मंडराने लगे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सेमीफाइनल के मैच (भारत जिम्बाब्वे को हरा दे तब)
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1:30 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1:30 बजे)
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। इसे पाकिस्तान की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका आधिकारिक रुप से बाहर हो गई है।
भारत-पाकिस्तान फाइनल?
पाकिस्तान को फाइनल में भारत से टकराने के लिए एक मैच जीतने होंगे। सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे तब फाइनल में भारत से भिड़ सकती है। वहीं, भारत को अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना होगा। इसके बाद फाइनल में फैंस को एक और भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा।