नई दिल्ली: भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। टीम इंडिया को यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मैच 18 अगस्त यानी गुरुवार को खेला जाएगा। यह मैच हारारे में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल एक्शन से बाहर हैं और उन्होंने एशिया कप 2022 से पहले आराम लिया है। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
और पढ़िए – Video: हिटमैन का क्रेज, रोहित शर्मा को रेस्टोरेंट में देख ऑउट ऑफ कंट्रोल हुए फैंस
टीम में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक हैं। केएल राहुल चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हरारे के मैदान में रन बनते हैं। जिम्बाब्वे ने 300 और 290 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए हाल ही में बांग्लादेश को हराया है। ऐसे में टीम इंडिया को मेजबान टीम से सतर्क रहने की जरुरत है।
शेड्यूल
पहला वनडे , 18 अगस्त, हरारे, 12 :45 PM
दूसरा वनडे 20 अगस्त ,हरारे, 12 :45 PM
तीसरा वनडे 22 अगस्त, हरारे, 12 :45 PM
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा
जिम्बाब्वे और टीम इंडिया के बीच पहला वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होगा। टॉस 12:15 PM पर होगा।
और पढ़िए – ICC Men’s FTP: अगले पांच साल में होंगे 777 मैच, जानिए कब भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया
वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By