TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

हीरो बन Helicopter shot मारने चले थे रोवमैन पॉवेल, अर्शदीप की यॉर्कर पर हो गए चारों-खाने चित, देखें VIDEO

IND vs WI T20: पांच मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एक गेंद ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने सटीक यॉर्कर पर रोवमैन पॉवेल को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। https://twitter.com/cbtfspeednews/status/1554222406587527168?s=20&t=4-HkM2ovcSGz_n_URQZh4w   और पढ़िए – VIDEO: 6.3 […]

IND vs WI T20: पांच मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एक गेंद ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने सटीक यॉर्कर पर रोवमैन पॉवेल को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।   और पढ़िए - VIDEO: 6.3 फीट हाइट वाले इस गेंदबाज ने तोड़ी Team india की कमर, रोहित समेत 6 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन     दूसरे टी20 मुकालबे में अर्शदीप सिंह ने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक सफलता प्राप्त की, इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.50 का रहा। कैरेबियन टीम के उपकप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) दूसरे टी20 मुकाबले में भी अपने बल्ले से चमक विखेरने में नाकामयाब रहे. वह दूसरे टी20 मुकाबले में आठ गेंद में महज पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे टी 20 मैच के दौरान जिस गेंद पर पॉवेल बोल्ड हुए उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हेलीकॉप्टर शॉट खेलना चाह रहे थे पॉवले

वीडियो में दिख रहा है कि अर्शदीप भारत के लिए 19वां ओवर फेंक रहे थे, इस दौरान पॉवेल ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी के स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter shot) खेलना चाहा। लेकिन वह सटीक यॉर्कर पर पूरी तरह से विफल रहे। नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रूख करना पड़ा।   और पढ़िए - इस पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, बोला- ‘मैं gay हूं, इसे छिपाने के लिए मजबूर था’  

दूसरे टी 20 मैच का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मैच में मेजबान टीम को चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके, जवाब में विंडीज टीम ने 5 विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।     और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.