नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी 20 में जमकर गदर मचाया। सूर्या ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंदों में 76 रन ठोक डाले। उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के ठोक 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन कूटे।
और पढ़िए – सूर्या के यह 2 शानदार शॉट आपका दिल जीत लेंगे, बार-बार देखने को मजबूर हो रहे लोग, आपने देखा क्या?
उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 19वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत दर्ज की। शानदार जीत के बाद सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी और पर्सनल लाइफ को लेकर ईशान किशन से बात की। बीसीसीआई टीवी पर जारी इंटरव्यू में ईशान ने उनसे बल्लेबाजी के बारे में पूछा, इस पर सूर्या ने कहा- मैं हमेशा खुद को एक्सप्रेस करना चाहता हूं। जो मेरे सिग्नेचर शॉट हैं, मैं उन्हें खेलने की कोशिश करता हूं, कुछ अलग करने का ट्राय नहीं करता। मैंने इस पारी में भी वही किया।
जो डगआउट में कहा, वो सभी को बताओ
इसके बाद ईशान ने सूर्या से सवाल किया। ईशान ने कहा, मेरे पास एक इम्पॉर्टेंट सवाल है, आई लव यू भाभी, लेकिन मुझे आज ये सवाल पूछना पड़ेगा। ईशान ने पूछा- मुझे पता चला है कि ट्रेंट ब्रिज में जब आपने शतक बनाया था, तब भाभी मैच देखने नहीं आईं थी। हालांकि इसके बाद सभी मैचों में आईं, लेकिन जब आज आपने एक बार फिर शानदार पारी खेली, तो वे नहीं आईं। ईशान ने इसके बाद कहा, आपने जो हमें डगआउट में कहा था, मैं चाहूंगा कि आप सभी के सामने कहें।
Of special knock, learnings & an anecdote 💪 😃
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀 as @surya_14kumar shares it all in this post-match chat with @ishankishan51 after #TeamIndia's win at St. Kitts. 👌 👌 – By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #WIvINDhttps://t.co/frYJceblLl pic.twitter.com/5QSYA1ASaJ
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
गुदवा रखा है टैटू
इस पर सूर्या ने कहा, पार्टनर का ग्राउंड पर आना जरूरी नहीं है, ये जरूरी है कि वो साथ में रहे। वो इस कंट्री में मेरे साथ है, ये मेरे लिए महत्वपूर्ण है। इसके बाद सूर्या ने सीने की ओर इशारा कर कहा, मैंने उसके नाम का टैटू बनवा रखा है, वो मेरे दिल के हमेशा करीब रहती है। ग्राउंड पर आना न आना कोई जरूरी नहीं है, लेकिन वो इस देश में मेरे साथ है, इसलिए मुझे उसकी पावर ग्राउंड पर महसूस हो जाती है।
और पढ़िए – आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जीतते ही सेमीफाइन में पहुंचेगी भारतीय टीम, इस प्लेयर को मिलेगा मौका!
कौन हैं सूर्या की वाइफ
देवीशा शेट्टी सूर्यकुमार यादव की पत्नी हैं। सूर्यकुमार यादव से उनकी मुलाकात 2012 में आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई में हुई थी। कहा जाता है कि सूर्या देवीशा के नृत्य से मंत्रमुग्ध हो गए थे और इसके बाद ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी। दोनों ने 7 जुलाई 2016 को शादी की थी। उन्हें अक्सर पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में एक-दूसरे के साथ देखा गया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By