---विज्ञापन---

VIDEO: सूर्या के यह 2 शानदार शॉट आपका दिल जीत लेंगे, बार-बार देखने को मजबूर हो रहे लोग, आपने देखा क्या?

Suryakumar Yadav: तीसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बल्लेबाजी सूर्या छा गए. मैच के दौरान मंगलवार रात सूर्या कुमार यादव का सुपर फ्लैग्जिबल शॉट देखने को भी मिला। उन्होंने यह शॉट अल्जारी जोसेफ की खतरनाक बाउंसर पर जमाया। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2022 12:27
Share :

Suryakumar Yadav: तीसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बल्लेबाजी सूर्या छा गए. मैच के दौरान मंगलवार रात सूर्या कुमार यादव का सुपर फ्लैग्जिबल शॉट देखने को भी मिला। उन्होंने यह शॉट अल्जारी जोसेफ की खतरनाक बाउंसर पर जमाया। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी, सुपर संडे को होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला

 

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Abdullah__Neaz/status/1554541514750959616?s=20&t=UujRtq1Tnvxl1T4YCFg8Vg

दरअसल, भारतीय पारी के दसवें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने शॉर्ट ऑफ लेंथ पर ऑफ स्टंप पर खतरनाक बाउंसर फेकी थी। इस गेंद पर सूर्या ने अपने दोनों घुटने सामने की ओर झुकाए और अपर बॉडी को पीछे की ओर ले जाते हुए विकेट के पीछे कट किया और बॉल दनदनाती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई। सूर्यकुमार यादव के इस शॉट को क्रिकेट फेंस ने खूब एंजॉय किया।

जड़ा शानदार छक्का

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर भी एक शानदार छक्का जड़ा। ये छक्का उन्होंने जोसेफ को मारा था। जैसे ही गेंद आई तो सूर्या ऑफ स्टंप पर गए और फ्लिक कर दिया। जब गेंद का बल्ले से संपर्क हुआ तो गेंद सीधा दर्शक दीर्घा में जाकर गिरी। इसका भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/FyManan/status/1553223023385518080?s=20&t=UujRtq1Tnvxl1T4YCFg8Vg

सूर्यकुमार ने खेली मैच विनिंग पारी

सूर्यकुमार यादव ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है। अपनी पारी में सूर्या ने 44 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 76 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम की जीत लगभग पक्की कर ली थी। उन्हें डॉमिनिक डार्क्स ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट कराया। वहीं पंत ने आखिरी तक मोर्चा संभाले रखा। वह 26 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए 33 रन पर नाबाद लौटे।

 

और पढ़िए 17 साल बाद इंग्लैंड टीम जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप के बाद खेलेगी 7 मैचों की T20 सीरीज, जानिए शेड्यूल

 

भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

तीसरे टी-20 में भारत ने जीत दर्ज की। इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 03, 2022 12:21 PM
संबंधित खबरें