---विज्ञापन---

IND vs WI 3rd T20: तीसरे टी20 मुकाबले का भी बदल गया है समय, अब इतने बजे से शुरू होगा

Ind vs WI 3rd T20: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज तीसरा मुकाबला होना है। इस बीच बड़ी खबर ये है कि इस मैच का समय बदला गया है। मैच की टाइमिंग बदलने की जानकारी बीसीसीआई ने दी है. ये मैच वेस्टइंडीज के ही सेंट किट्स और नेविस में खेला […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 2, 2022 14:08
Share :

Ind vs WI 3rd T20: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज तीसरा मुकाबला होना है। इस बीच बड़ी खबर ये है कि इस मैच का समय बदला गया है। मैच की टाइमिंग बदलने की जानकारी बीसीसीआई ने दी है. ये मैच वेस्टइंडीज के ही सेंट किट्स और नेविस में खेला जाएगा.

डेढ़ घंटा बढ़ा दिया

दरअसल, तीसरा मैच आज रात को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, मगर इसमें बदलाव करते हुए डेढ़ घंटा बढ़ा दिया गया है।

अब यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए आधा घंटा पहले यानी 9 बजे टॉस कराया जाएगा. मैच की टाइमिंग बदलने की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद दी है। आपको बता दें कि यह मुकाबला वेस्टइंडीज के ही सेंट किट्स और नेविस में खेला जाएगा।

 

और पढ़िएCWG 2022: ट्रैक से निकल कर दर्शक दिर्घा में घुस गए साइकलिस्ट, हो गया भयंकर हादसा, देखें वीडियो

 

दूसरे टी 20 का समय भी बदला गया था

इससे पहले सोमवार के खेले गए सीरीज के दूसरे टी 20 मैच का समय भी बदला गया था। पहले यह मैच को रात को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, लेकिन टॉस तीन घंटे देरी से हुआ। इसके पीछे की वजह टीम का सामान विलंब से पहुंचा था। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा था कि , ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों के कारण त्रिनिदाद से टीम का जरूरी सामान सेंट किट्स पहुंचने में काफी विलंब हुआ।’

पांच मैच होना है

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वह पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में होने हैं।

आपको बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच 68 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने जीता और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 02, 2022 11:20 AM
संबंधित खबरें