नई दिल्ली: स्पीडगन उमरान मलिक अपनी तूफानी गेंदों से एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं। वह आईपीएल में दूसरी सबसे तेज गेंद (157kmph) का रिकॉर्ड बना चुके हैं। अब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस रफ्तार से गेंद फेंकी कि एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त होते चले गए।
बने दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज
उमरान ने अपने स्पेल के दौरान 17वें ओवर में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर नया रिकॉर्ड बनाया। वह सबसे तेज बॉल फेंकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उमरान ने यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा।
और पढ़िए – भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 कल, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
Umran Malik not just spitting fire but also improving his line and length 👏 #UmranMalik @IrfanPathan pic.twitter.com/hZ6GS8jrp3
---विज्ञापन---— Irfan Pathan Fanz (@Mohammed_Irfan5) January 4, 2023
बुमराह की अब तक की सर्वाधिक गति 153.36 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है। भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दिग्गज जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज है। श्रीनाथ ने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। हालांकि सटीक तिथि और संबंधित मैच की पुष्टि अब तक नहीं की गई है, लेकिन नेशनल-इंटरनेशनल मीडिया में कई बार उनके इस रिकॉर्ड की चर्चा हो चुकी है। उमरान ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
और पढ़िए – हाथ पर लगकर उछली बॉल, ब्रेसवेल ने लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो
शोएब अख्तर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। पाकिस्तान के इस तूफानी गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 अप्रैल 2002 को 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर दुनिया को चौंका दिया था। इसी मैच में उन्होंने 160 और 159.9KMPH की रफ्तार से गेंदें फेंकी थीं। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। ली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2002 में 157.4 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By