नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी 20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। सूर्या बाबर आजम को पछाड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मैदान पर 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब एक रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA: पहले टी 20 में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह? सामने आई ये वजह
सूर्या अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के टी 20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर हैं। बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज में भारत दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। ऐसे में सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में धवन से आगे निकल सकते हैं।
GAME DAY 💪🏻💪🏻
---विज्ञापन---All set for the first T20I in Thiruvananthapuram#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/DAb2lks2Ry
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
सिर्फ 8 रन की जरूरत
सूर्यकुमार को 692 रन के साथ धवन से आगे निकलने के लिए सिर्फ आठ रनों की जरूरत है, जिन्होंने 2018 में सबसे छोटे प्रारूप में 689 रन बनाए थे। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 1,326 रन के साथ टॉप पर हैं। बाबर आजम 939 रन, नीदरलैंड के मैक्स ओ’डॉड 702 रन, आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन 729 रन और पॉल स्टर्लिंग 748 रन के साथ इस लिस्ट में अन्य बल्लेबाज हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA: रोहित ने शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बुमराह बाहर, तूफानी गेंदबाज की वापसी
All set for the #INDvSA T20I series. 👏#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/UR4erC0zP4
— BCCI (@BCCI) September 27, 2022
बने दुनिया के नंबर 2 टी 20 बल्लेबाज
सूर्यकुमार बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 बल्लेबाज बन गए। अब वह केवल मोहम्मद रिजवान से पीछे हैं। रविवार को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 36 गेंदों में 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार के अब 801 रेटिंग अंक हो गए हैं। इससे पहले सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में 25 गेंदों में 46 रन बनाकर बाबर को पछाड़ दिया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में शानदार शतक लगाने के बाद बाबर फिर से उनसे आगे निकल गए। अब सूर्या ने लंबी छलांग लगाकर बाबर को पीछे छोड़ दिया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By