नई दिल्ली: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप से पहले चोट से जूझ रहे हैं। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि दूसरी ओर मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह उमेश यादव को टीम में लिया गया है।
अभी पढ़ें – IND vs SA: आखिर क्यों धड़ाधड़ गिरते चले गए विकेट, जानिए कैसी है ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच
अब भारत को साउथ अफ्रीका सीरीज में बड़ा झटका लग गया है। जसप्रीत बुमराह भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच से बाहर हो गए। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से टी 20 सीरीज की शुरुआत हुई।
🚨 Team News 🚨
---विज्ञापन---A look at #TeamIndia's Playing XI for the first #INDvSA T20I 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/L93S9jMHcv pic.twitter.com/Uay6kuQJbE
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को भारत के अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया। वह पहले INDvSA T20I से बाहर हो गए हैं। हालांकि बुमराह कब तक ठीक हो जाएंगे और टीम में कब तक लौटेंगे, इसके बारे में कप्तान ने कोई जानकारी नहीं दी। क्या वे दूसरा और तीसरा टी 20 मैच खेल पाएंगे, इस पर संशय की स्थिति बन गई है।
🚨 UPDATE 🚨
Jasprit Bumrah complained of back pain during India's practice session on Tuesday. The BCCI Medical Team assessed him. He is ruled out of the first #INDvSA T20I.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
टीम इंडिया ने किए ये बदलाव
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत ने टीम में जगह बनाई। जसप्रीत बुमराह के स्थान पर रिजर्व से दीपक चाहर को लाया गया। युजवेंद्र चहल की जगह आर अश्विन को मौका दिया गया।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 146 रनों का टारगेट, रिजवान ने खेली 63 रनों की पारी
भारत की प्लेइंग इलेवन: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 आर अश्विन 10 दीपक चाहर, 11 अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: 1 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2 टेम्बा बावुमा (कप्तान), 3 रिले रोसौव, 4 एडेन मार्कराम, 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 डेविड मिलर, 7 वेन पार्नेल, 8 कैगिसो रबाडा, 9 केशव महाराज, 10 एनरिक नॉर्टजे, 11 तबरेज शम्सी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By