IND vs PAK: विमेंस टी 20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने सात विकेट से शानदार जीत हासिल की है। एक समय टारगेट का पीछा करते समय टीम इंडिया फंसी-फंसी नजर लग रही थी। 18 बॉल में 28 रन की दरकार थी। जेमिमा रोड्रिग्ज और रिचा घोष ने अटैक किया और मैच को पाकिस्तान के पाले से छिन लिया।
ऋचा घोष ने काटा गदर
18वां ओवर टर्निंग प्लाइंट बना। पहली गेंद पर 1 रन लेकर जेमिमा रोड्रिग्स ने स्ट्राइक ऋचा घोष को दिया। ऋचा घोष को ऐमन अनवर के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारा। ऑफ स्टंप के बाहर नीरस की शॉर्ट डिलीवरी पर कट मारकर ऋचा घोष बटोरा। अगली गेंद पर भी सेम शॉट खेला और चौका लगाया। ऋचा घोष को ऐमन अनवर को अगली गेंद पर कवर में चौका मारा। गेंद स्लॉट में थी ऋचा इंतजार करती रहीं और गैप में कवर ड्राइव मारा। ऋचा और जेमिमा ने 58 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की।
और पढ़िए – टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए कोहली और तेंदुलकर, इस खास अंदाज में दी बधाई
T20 WC 2023. India Women Won by 7 Wicket(s) https://t.co/OyRDtC9SWK #INDvPAK #T20WorldCup
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
एशिया कप में मिली हार का बदला
भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत कर दिया है। अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया है। 150 रनों के टारगेट को भारत ने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 बनाए। वहीं ऋचा घोष भी 31 रन पर नॉटआउट लौटीं। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। ऋचा और जेमिमा ने 58 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। जेमिमा ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। वहीं ऋचा घोष ने 20 गेंदों की पारी में पांच चौके जड़े। ऋचा ने 31 रन बनाए।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! ☺️
Well played, @JemiRodrigues 👏👏#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/CWbl2BtOP8
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
और पढ़िए – धर्मशाला से शिफ्ट हुआ तीसरा टेस्ट मैच, अब इस खूबसूरत स्टेडियम में होगा आयोजित
कप्तान बिस्माह मरूफ ने खेली कप्तानी पारी
टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को केप टाउन पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाएगा। यह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाक पर 5वीं जीत है। विमेंस टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को 11वीं बार हराया है। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By