नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। मेलबर्न में रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धो दिया। रोहित शर्मा की टीम में इस जीत ने जोश भर दी है। विराट कोहली की पारी ने पूरे देश को झूमा दिया। जीत का जश्न ऐसा मना कि क्या बचे क्या बुढ़े सब के सब नांचने लगे। भारत की जीत की खुशी में दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हुए। सुनील गावस्कर मैदान पर भी कुदने लगे।
जीत के जश्न में झूमे गावस्कर
पाकिस्तान के साथ मैच कांटा का हुआ। मैच में विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली। मैच इतना इंटेंश था कि हर कोई इस मैच की जी रहा था। इरफान पठान, सुनील गावस्कर और कृष्णमचारी श्रीकांत जैसे दिग्गज भारत की जीत पर खुशी से उछल पड़े और उन्होंने जमकर इस लम्हे का जश्न मनाया। ये सभी लोग टूर्नामेंट में कमेंट्री करने के लिए गए हैं। सुनील गावस्कर भी भारत की रोमांचक जीत के बाद डांस करने लगे। उनके साथ इरफान पठान और के श्रीकांत जैसे दिग्गज भी मैदान में मौजूद थे और जीत के जश्न में डूबे हुए थे। श्रीकांत एक हाथ में बैग लेकर खुशी मना रहे थे। इरफान पठान भारत की जीत के बाद जोर-जोर से शोर मचाने लगे।
The celebration by Sunil Gavaskar is gold. https://t.co/5RkFtEJ1nx
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2022
विराट ने अकेले पलट दिया मैच
भारत ने मेलबर्न की जंग फहत कर ली है। टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर एक बेहद ही शानदार जीत हासिल की। चेजमास्टर विराट कोहली की अब तक की अविश्वसनीय पारी के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा धमाका किया है। 160 रनों के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने यादगार 82 रनों की पारी खेली। विराट ने इस पारी को अब तक की अपनी बेस्ट पारी बताया है।
मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए। अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली गेंद पर बाबर आजम को आउट कर दिया। इसके बाद रिजवान को चलता किया। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। राहुल और रोहित सस्ते में चलते बने, लेकिन किंग कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By