India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कहीं भी क्यों ना हो हमेशा उसे हाईवोल्टेज मैच का नाम दिया जाता है। फिर जब बात वर्ल्ड कप की हो तो हर किसी की नजरें इसी मुकाबले पर होती हैं। भारत में आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईवोल्टेज मैच होना है। इस मुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पर फैंस को उससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यह टक्कर भी क्रिकेट की होगी और इंटरनेशनल मुकाबला होगा।
कई लोग जरूर यह जानकर हैरान हो रहे होंगे, तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं एशियन गेम्स 2023 की। इस बार पुरुष क्रिकेट टीमें भी इसमें हिस्सा ले रही हैं और प्रतियोगिता अपने सेमीफाइनल यानी अंतिम-4 राउंड तक पहुंच गई है। इस प्रतियोगिता के क्वॉर्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई थी। तो पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था। अब दोनों टीमें 6 अक्टूबर को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी। भारत का सामना बांग्लादेश से होना है तो पाकिस्तान की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी।
कैसे होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
दरअसल यह समीकरण बहुत ही सिम्पल है। अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को जीत लेते हैं, तो 7 अक्टूबर को होने वाला फाइनल यानी गोल्ड मेडल मैच हाईवोल्टेज हो सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच अगर फाइनल मुकाबला हुआ तो सभी फैंस का जोश चरम पर होगा। खास बात यह है कि इस दिन भारत की सीनियर टीम का वर्ल्ड कप में भी मैच नहीं है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। जबकि पाकिस्तान को 6 अक्टूबर को ही नीदरलैंड के खिलाफ मैच से अभियान शुरू करना है। यानी 6 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम दो इंटरनेशनल मैच खेलेगी। एक तरफ सीनियर टीम एक्शन में होगी तो दूसरी तरफ युवा टीम।
भारत और पाकिस्तान की पिछली भिड़ंत की बात करें तो हाल ही में श्रीलंका में एशिया कप के दौरान दोनों टीमें भिड़ी थीं। पहला मुकाबला तो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। इसके बाद सुपर 4 में शानदार मैच देखने को मिला था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक भी जड़े थे। उसके बाद कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया था। अब एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के ऊपर नजरें होंगी। उससे पहले एशियन गेम्स में भी दोनों टीमों के युवा दल टकरा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
मां के पेट से ही शुरू कर दी थी रनिंग, एशियन गेम्स में दो सिल्वर जीत हरमिलन ने किया देश का नाम रोशन
Asian Games 2023: सेमीफाइनल के लिए भारत का शेड्यूल तय, जानें कब होगा मुकाबला