IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच जहां कीवी टीम ने जीता था, तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ताजा जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किए गए मुकेश कुमार बाहर हो गए हैं और रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
और पढ़िए – भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच आज, घर बैठे फ्री में ऐसे देखें लाइव
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में नहीं मिला मौका
बता दें कि बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार को रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सिलेक्ट किया गया था जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम की जर्सी पहनने की उम्मीद थी लेकिन टीम द्वारा उन्हें पहले दो मैच में नहीं खिलाया गया जिसके बाद अब वे तीसरे मैच से पहले ही रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। वे टीम से बाहर क्यों हुए हैं इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी हई है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े शानदार हैं
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े शानदार हैं। इस मैदान पर भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल की। 2 मैचों में हार मिली है। 2021 में भारत और इंग्लैंडके खिलाफ इसी मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने 3-2 से जीता था। इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन है।
और पढ़िए – Suryakumar Yadav के पास एक ही मैच में कोहली, डी विलियर्स और केएल राहुल को पीछे छोड़ने का मौका
टी20 सीरीज के लिए IND और NZ का स्क्वाड
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By