IND vs NZ: टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने इंदौर के होलकर स्टेडियम में उतरेगी। खास बात यह है कि भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास कीवी टीम को क्लीन स्वीप करने का मौका है। अगर रोहित शर्मा यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर की बराबरी कर लेंगे।
गंभीर की कप्तानी में इंडिया ने किया था क्लीन स्वीप
बता दें कि 13 साल पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में रोहित के पास भी 13 साल बाद इतिहास को दौहराने का पूरा मौका है। अगर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आज का वनडे मुकाबला जीत लेती है तो फिर भारतीय टीम 13 साल बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर देगी।
Hello from Indore 👋
Gearing up for the third and final #INDvNZ ODI ✅
Can #TeamIndia make it 3️⃣-0️⃣ ❓ @mastercardindia pic.twitter.com/B9ZqBKmqBH
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
2010 में बना था इतिहास
बता दें कि 2010 में कीवी टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर पहुंची थी। तब टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को सौंपी गई थी, गंभीर की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांचों वनडे मैच जीते थे। जबकि 1988 में भी भारत ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में अब रोहित के पास भी यही मौका है। खास बात यह है कि अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतती है तो वह वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन की पोजिशन हासिल कर लेगी।
और पढ़िए –IND vs NZ: तूफानी शतक ठोक Shubman Gill ने झुकाया सिर, खुश हुए विराट, रोहित ने दिया ये रिएक्शन, देखें
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 115 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 57 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है, जबकि 50 मैचों पर कीवी भारतीयों पर हावी रहे हैं। इसके अलावा एक मैच टाई और 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं आज दोनों टीमों के बीच 116 वां वनडे हैं।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें