नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गए दूसरे टी 20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी पारी से वो आग लगाई कि सब दंग रह गए। सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 11 चौके-7छक्के ठोक 217 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 111 रन कूट डाले।
एक से एक बेहतरीन शॉट
इस धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 191 रन जड़े। इसमें अकेले सूर्या के 111 रहे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 126 रन ही बना सकी और 65 रनों से मुकाबला हार गई। सूर्या ने एक से एक बेहतरीन शॉट खेलकर मैदान के चारों ओर चौके-छक्के कूटे। उनकी तूफानी पारी से क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे हैं। सूर्या ने अपने बवंडर से दुनियाभर के क्रिकेटर्स को मुरीद बना लिया है।
रात का आकाश सूर्य से प्रकाशित
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा- रात का आकाश सूर्य द्वारा प्रकाशित किया गया है। क्या कमाल है…सूर्यकुमार यादव।
The night sky has been lit up by Surya! 🔥
---विज्ञापन---What a blinder @surya_14kumar! #INDvsNZ pic.twitter.com/bt7IHCBofs
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 20, 2022
पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह भी सूर्या की इस धमाकेदार पारी से मुरीद बन गए हैं। सहवाग ने अनोखे अंदाज में इस पारी का जश्न मनाते हुए एक फोटो ट्वीट किया। जिसमें आसमान में बादल लाल दिखाई दे रहे हैं। सहवाग ने कहा- इन दिनों SKY कुछ ऐसा है। हमेशा फायर है…अपने स्वयं के स्तर में बेहतरीन, (बहुत आगे…कोई प्रतियोगिता नहीं)
SKY these days.
Always on fire. In a league of his own.#SuryaKumarYadav pic.twitter.com/kDPfgfhmp9— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 20, 2022
वहीं युवी ने ट्वीट कर कहा- सूर्य की आग का गवाह बना हूं। वाह शानदार खेले सूर्यकुमार यादव…
Witnessed the sky ☁️ on fire 🔥 today! Well played buddy 💯 @surya_14kumar #INDvsNZ @BCCI pic.twitter.com/245l32jnyb
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 20, 2022
क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया। यह कहना उचित है कि सूर्या भारत के पहले सटीक टी20 बल्लेबाज हैं??
Fair to say that Surya is India’s first proper T20 batter??
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 20, 2022
तोड़ सकते हैं रिजवान का रिकॉर्ड
सूर्या को इस धमाकेदार पारी के लिए इस साल का सातवां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा। जिन्हें एक कैलेंडर ईयर 2016 में 6 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले थे। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्या पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के करीब पहुंच गए हैं।
रिजवान ने पिछले साल 1326 रन जड़े थे। सूर्या अब तक 1151 रन ठोक चुके हैं। अगर वे 175 रन और बना लेते हैं तो रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच देंगे। हालांकि इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले ही टॉप पर हैं।