t20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया फाइनल मैच से बाहर हो गई है। इस सेमीफाइनल में जीती इंग्लैंड की टीम अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के साथ ट्रॉफी के लिए भिड़ेगी। वहीं भारत की हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट किया, जिस उन्हें ही मुंह की खानी पड़ी। भारतीय फेंस ने पाकिस्तान पीएम को ही ट्रोल कर दिया।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: बटलर ने दौड़कर ले लिए 4 रन, शमी की खराब फील्डिंग पर भड़क गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो
13 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया। यह मुकाबला टीम इंडिया और टीम इंग्लैंड के बीच हुआ। मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही इंडिया का वर्ल्ड कप खेलने का सफर अब खत्म हो गया है। 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। वहीं पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले में पहुंचने पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ अपनी खुशी को रोक न पाए।
So, this Sunday, it’s:
---विज्ञापन---152/0 vs 170/0
🇵🇰 🇬🇧 #T20WorldCup
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
पाकिस्तान के पीएम ने ये लिखा ट्वीट में
उन्होंने टीम इंडिया पर चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। इसमें लिखा था, ‘रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइन मुकाबला होगा’। बता दें कि ट्वीट पर लिखे 152/0 का मतलब है पाकिस्तान का स्कोर और 170/0 का मतलब है इंग्लैंड का स्कोर। भारत को पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए पाकिस्तान के पीएम ने उसे ट्वीट में कोट किया है।
So, this Sunday, it’s:
152/0 vs 170/0
🇵🇰 🇬🇧 #T20WorldCup
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस तरह के ट्वीट पर भारतीय यूजर्स ने उल्टा उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि आप किसको सपोर्ट करोगे, क्योंकि आपका पैसा तो इंग्लैंड में ही इंवेस्ट हुआ है। वहीं एक ने लिखा- आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं या फिर पाकिस्तान के प्राइम कॉमेडियन?
Sick burn burn 🔥 Shiva. Lekin aap support kisko karoge? Pakistan se paisa khaate ho, England mein invest karte ho. Dono hi apne hain.
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) November 10, 2022
2020 :: Nigeria gifted a begging bowl to Pakistan Foreign Minister pic.twitter.com/7ldHlGDG3s
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 10, 2022
Ttp vs 1971 army https://t.co/TVOKTPOESK
— Hemant Malviya (@HemantM71182542) November 10, 2022
6 नवंबर को भी किया था ट्वीट
बता दें कि चार दिन पहले 6 नवंबर को नीदरलैंड से हारकर दक्षिण अफ्रीका की टीम खेल से बाहर हो गई थी। इस तरह पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में एंट्री हुई थी। टीम के सेमीफाइनल में आते ही पाकिस्तानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया। अब पीएम के ट्वीट पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By