नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी 20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही बॉलिंग यूनिट पर सवाल उठ रहे हैं। खास तौर पर भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवरों में बॉलिंग दी जाए या नहीं, इस पर बहस शुरू हो गई है। भुवी ने 4 ओवर में 52 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया। उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन लुटाए। वहीं 17वें ओवर में उन्होंने 15 रन दिए। टीम इंडिया की हार के बाद भुवी क्रिकेट फैंस के विलेन बन गए हैं। हालांकि उनकी आलोचना के बाद कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को उनके सही इस्तेमाल का तरीका बताया है।
इरफान बोले- लास्ट में सिर्फ एक ओवर दो
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा- फिर कह रहा हूं भुवी का उपयोग अंतिम 5 ओवर में केवल एक ओवर के लिए करें। इरफान कहना चाहते हैं कि 15 से 20 ओवर के बीच भुवी को केवल एक ओवर दिया जाए। पिछले मैच में उन्हें दो ओवर दिए गए। जिसमें उन्होंने 31 रन देकर टीम इंडिया के हाथ से मैच निकाल दिया। इरफान ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा- इन कठिन परिस्थितियों में अक्षर पटेल की यह शानदार गेंदबाजी है। अक्षर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
Saying this again use Bhuvi for only one over in last 5 overs.
---विज्ञापन---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 20, 2022
This is brilliant bowling from Axar patel in these tough conditions. #INDvsAUS
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 20, 2022
अभी पढ़ें – ‘खराब फील्डिंग देखकर भड़के रवि शास्त्री, कहा-कहां है एक्स-फैक्टर?
मैथ्यू हेडन ने किया सपोर्ट
भु़वी की खराब गेंदबाजी के बावजूद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने उनका सपोर्ट किया है। हेडन ने कहा- मैं इससे असहमत हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा फिनिशर है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने यह भूमिका निभाई है।
पहले मैच में करारी हार के बाद अब टीम इंडिया 23 सितंबर को नागपुर में दूसरा मुकाबला खेलेगी। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस तरह वापसी करती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By