Rahul Dravid Press Conference IND vs AUS: भारतीय टीम एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई। रविवार को अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सवालों का जवाब देने की कोशिश की।
हमारे लिए कठिन दिन था
कोच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारे लिए कठिन दिन था। हमने जिस तरह से क्वालिटी क्रिकेट खेला, उस पर हमें गर्व है। हमने सचमुच बहुत अच्छा कैंपेन किया। ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर था, उन्हें बधाई। द्रविड़ ने कहा- हम 30-40 रन कम थे। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। दोपहर में गेंद रुक रही थी, बहुत ज्यादा ओस नहीं थी, लेकिन रोशनी में यह बेहतर रही।
ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 𝕎𝕀𝕋ℍ 𝕋ℍ𝔼 🏆#CWC23 pic.twitter.com/iQ8DxtHIG2
— ICC (@ICC) November 19, 2023
---विज्ञापन---
हम बाउंड्री हासिल नहीं कर पाए और महत्वपूर्ण अंतराल पर विकेट खोते रहे। अगर स्कोर 280-290 तक पहुंच जाता, तो यह एक अलग खेल होता। ट्रैविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
लड़के निराश हैं
द्रविड़ ने आगे कहा- लड़के निराश हैं। ड्रेसिंग रूम में सभी इमोशनल हैं। उन्हें कोच के रूप में देखना कठिन था। आपको उनका बलिदान और उनके द्वारा किए गए प्रयास देखने को मिलेंगे।
Rahul Dravid, post-match press conference:
Tough day at the office, really proud of quality of cricket we played right through. We ran a really good campaign. Australia were better than us, congratulations to him.#CWC23Final
— RevSportz (@RevSportz) November 19, 2023
Dravid: we were 30-40 runs short. They bowled really well. The ball was stopping in the afternoon. There was not a lot of dew but it came better under the lights. We didn't get those boundaries and kept losing wickets at critical intervals. If he had got to 280-290, it would have…
— RevSportz (@RevSportz) November 19, 2023
यदि आप ऐसे मैचों से नहीं गुजरेंगे तो ऊंचाइयों का आनंद नहीं ले पाएंगे
मुझे यकीन है कि कल सुबह सूरज निकलेगा, हम उस पर विचार करेंगे और उससे सीखेंगे। यदि आप ऐसे मैचों से नहीं गुजरेंगे तो ऊंचाइयों का आनंद नहीं ले पाएंगे। द्रविड़ ने अपने भविष्य पर कहा- मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। मेरे पास इस पर विचार करने का समय नहीं है। जब मुझे समय मिलेगा, मैं करूंगा। मेरा ध्यान सिर्फ इस विश्व कप पर था।
ये भी पढ़ें: हम आज और हमेशा आपके साथ… PM Modi ने हार के बाद बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, ट्रैविस हेड का लिया नाम