नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड की तैयारियों में लगी टीम इंडिया को पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। टीम इंडिया की गेंदबाजी और फील्डिंग काफी खराब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का एक अलग रूप देखने को मिला। रोहित गुस्से में दिखे।
अभी पढ़ें – IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले के एल राहुल का बड़ा बयान, आलोचनाओं को लेकर दिया ये जवाब
रोहित ने पकड़ ली DK की गर्दन
खराब गेंदबाजी और फील्डिंग से परेशान रोहित शर्मा ने गुस्से में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 12वें ओवर में हुआ। तेज गेंदबाज उमेश यादव की आखिरी बॉल पर मैक्सवेल के बैट का किनारा लगकर गेंद कार्तिक के दस्ताने में चली गई। सभी ने अपील की लेकिन अंपायर ने मैक्सवेल को आउट नहीं दिया। कार्तिक से DRS को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं दिख रहे थे। मगर डीआरएस लिया। तब रीप्ले में देखा गया कि बैट का किनारा लगा था। ऐसे में मैक्सवेल को आउट करार दिया गया।
tough love pic.twitter.com/o1BYZrTZw8
— Sritama (@cricketpun_duh) September 20, 2022
इसके बाद रोहित ने झल्लाहट में दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली। हालांकि बता दें कि ये मजाक था। रोहित ने मजाक में कार्तिक की गाल और गर्दन पकड़ी थी। इसके बाद कार्तिक भी हंसते दिखे।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, 2 नए चेहरों को मिला मौका
AUS ने बनाई 1-0 की बढ़त
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 30 गेंदों में 71 रन का ब्लॉकबस्टर शो दिखाया। उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के ठोके। केएल राहुल ने 55, रोहित शर्मा ने 11, विराट कोहली ने 2, सूर्यकुमार यादव ने 46, अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 7 रनों का योगदान दिया। 209 रनों के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 211 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By