IND vs AUS Cameron Green: तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को खेले गए पहले टी 20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
Things went right down to the wire but it's Australia who won the first #INDvAUS T20I.#TeamIndia will look to bounce back in the second T20I.
---विज्ञापन---Scorecard 👉 https://t.co/ZYG17eC71l pic.twitter.com/PvxtKxhpav
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और बोर्ड पर 207 रन लगा दिए। भारत के लिए हार्दिक पांडया ने 30 गेंद पर 71 रनों की तूफानी पारी खेली। केएल राहुल 55और सूर्यकुमार यादव ने 46 रनों का अहम योगदान दिया।
इस बल्लेबाज ने छीनी टीम इंडिया से जीत
अब बारी थी ऑस्ट्रेलिया की। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने अपने साथ युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को पहली बार ओपनिंग में मौका दे दिया। ग्रीन ने मौके का पूरा फायदा उठाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए उन्होंने तूफानी फिफ्टी जड़ दी। इस मैच से पहले तक कैमरून ने 5, 6, 7 और 8 नंबर पर ही बैटिंग की थी।
कैमरून ग्रीन ने 203.33 के स्ट्राइक रेट से बनाए 61 रन
ऑलराउंडर कैमरून क्रीज पर पहुंचे और पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। जब उन्होंने बल्ला चलाना शुरू किया तो किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और 30 बॉल पर 61 रनों की पारी खेल डाली। इस दैरान ग्रीन के बल्ले से 4 छक्के और 8 चौके निकले। कैमरून का स्ट्राइक रेट 203.33 का रहा। हालांकि कैमरून ग्रीन को स्पिनर अक्षर पटेल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जब ग्रीन आउट हुए तब तक वह अपना काम बखूबी कर चुके थे।
अभी पढ़ें – UAE vs BAN: यूएई दौरे से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब अल हसन बाहर, टीम में हुए ये बदलाव
The Aussie men take a 1-0 series lead in Mohali, 🇮🇳
Bravo to Cam Green (61 off 30), Nathan Ellis (3-30), debutant Tim David, and all others involved in an entertaining victory #INDvAUS pic.twitter.com/2degUPZDGT
— Cricket Australia (@CricketAus) September 20, 2022
ग्रीन के बाद वेड ने दिखाया जलवा
मैच में जब कैमरून ग्रीन दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुए, तब ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 ओवर में 109 रन बना लिए थे। अब 10 ओवर में 100 रनों की ही जरूरत थी। इसके बाद मेथ्यू वेड ने मोर्चा संभाला और भारत से जीत छीन ली। ग्रीन और वेड की तूफानी पारियों की बदौलत ही भारतीय टीम से जीत छिन गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By