---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘8 महीने बाद…’, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में जहां एक ओर टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 18, 2023 10:56
Share :
IND vs AUS ODI Ravindra Jadeja
IND vs AUS ODI Ravindra Jadeja

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में जहां एक ओर टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की। केएल राहुल ने 91 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 75 रन जड़े। वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया।

जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था

जडेजा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने इस दौरान कहा- मैं 8 महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं, इसलिए मैं जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टोटल छोटा था, लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – विकेट के पीछे इतिहास रचने वाली खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘स्टार्क घातक लग रहे थे…’ धमाकेदार जीत दिलाने के बाद बोले केएल राहुल

लंबाई और गति में बदलाव करना होगा

जडेजा ने आगे कहा- हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन वनडे की लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको इसके लिए अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Mar 18, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें